देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन घोषित हुए 20 दिन पूरे हो गए हैं. इन 20 दिनों में राज्य में 35 मामले संक्रमण के सामने आए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन को सफल बताते हुए इसे कोरोना की लड़ाई के लिए मददगार बताया है. खास बात यह है कि राज्य में पिछले 48 घंटों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
इस बीच राज्य में लॉकडाउन हुए भी 20 दिन पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 22 मार्च को पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया गया था. जिससे प्रदेश में आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इसी तरह जिलों को भी सील किया गया था. यही नहीं तहसील स्तर पर भी सील करते हुए सभी गैरजरुरी आवाजाही को बैन किया गया था.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 35 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 33 मामले केवल 4 जनपदों के ही हैं. यह सभी जनपद मैदानी जिलों वाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण अभी पहले फेज में ही है और पहाड़ों में अल्मोड़ा, पौड़ी को छोड़ दिया जाए तो सभी पहाड़ी जनपद में अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड के लिए राहत की खबर, पिछले 48 घंटे में नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव केस
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करने में जुटी हुई है. उधर तमाम जिलों के विभिन्न क्षेत्रों को सील किया गया है. इसमें वह मोहल्ले हैं, जहां संक्रमित व्यक्ति मिले हैं या फिर संक्रमित व्यक्ति के होने की आशंका है.