ETV Bharat / state

CM ने दिए 100 दिन के भीतर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी के कनेक्शन लगाने के निर्देश

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:59 PM IST

प्रदेश में जल जीवन मिशन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

dehradun news
dehradun news

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को जल जीवन मिशन को लेकर विभागिय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में तमाम अधिकारी और जिलाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पानी के कनेक्शन घरों में दिए जाने को समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त करने पर जोर दिया.

बता दें कि, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने प्रति व्यक्ति हर दिन 55 लीटर पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने, हर घर में पानी का कनेक्शन देने समेत गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही जल जीवन मिशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने की बात कही.

पढ़ें: DM ने की जल जीवन समिति की बैठक, 9 नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश

जल जीवन मिशन के लिए पूरे कमिटमेंट से होगा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख कार्यक्रम है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों में पानी के कनेक्शन के साथ ही समुचित पेयजल की उपलब्धता और इसकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित करनी है. इसमें सभी को मिलकर अधिक मेहनत और कमिटमेंट के साथ काम करना होगा. जल्द से जल्द विलेज एक्शन प्लान तैयार कर उसके अनुरूप काम किया जाए.

100 दिनों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में होगा पानी का कनेक्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार 100 दिनों के अंदर सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिसंबर 2021 तक हर घर में होगा पानी का कनेक्शन

वहीं, सचिव पेयजल नीतेश झा ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चार माइलस्टोन निर्धारित किए गए हैं. पहले माइलस्टोन के तहत लक्ष्य को और भी कम समय में हासिल करने की योजना है. प्रत्येक ग्रामीण घर में पानी का कनेक्शन दिसंबर 2021 तक पहुंचाना है.

इस वित्तीय वर्ष में कोरोना जैसी विषम परिस्थितियां होने पर भी 30 सितंबर तक 61 हजार से अधिक पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं. प्रदेश में कुल गांव 15,218 हैं, इनमें से 623 गांव ऐसे हैं जहां पानी की लाइन नहीं है. जबकि, कुल 14 लाख 61 हजार 910 घरों में से 2 लाख 78 हजार 124 घरों में पानी का कनेक्शन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.