ETV Bharat / state

कोरोना के हालात पर CM ने की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:58 PM IST

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर बात की. लोगों की जरूरतों और सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा.

cm-tirath-singh-rawat-took-review-meeting-regarding-corona-conditions
कोरोना के हालातों को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसकी अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए.

राज्यव्यापी टीकाकरण की तैयारियां हों पुख्ता

सीएम ने कहा मई से होने वाले राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियों की जायें. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैम्प एप्रोच पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाये. औद्योगिक संस्थानों, कालेजों, सहित ग्राम स्तर तक इसे किया जाये. नगर निकायों की भांति ही पंचायतों में भी सैानिटाइजेशन कराया जाये.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर बीआरओ कैंप के पास ग्लेशियर टूटा, सीएम ने जारी किया अलर्ट, गृह मंत्री ने लिया संज्ञान

ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करवानी होगी धनराशि

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर बात की और लोगों की जरूरतों और सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चेकिंग हो. बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के किसी को प्रवेश न दिया जाये. राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो. उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाये. ये लोग होम आइसोलेशन का पालन करें इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाये. इसके लिए ग्राम प्रधानों को समुचित धनराशि उपलब्ध करानी होगी.

पढ़ें- राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू

रेमडेसिविर की मात्रा और तय दर हो सार्वजनिक
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिविर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये. आगे के 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो. उसी के अनुरूप ऑक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाओं आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.

पढ़ें- शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 4339 संक्रमित, 49 मौतें, देहरादून जिले में 32 मृतक

बनाया जाये एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम

ऑक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देने की बात भी सीएम ने कही. जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. होम आइसोलेशन में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना है, लोगों को इसकी जानकारी दी जाये. एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम हो, जहां लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि दून अस्पताल की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.