ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन: सोमवार से शुरू होगा 18+ आयु वर्ग का वैक्सीनेशन, एक लाख टीके पहुंचे देहरादून

author img

By

Published : May 8, 2021, 5:36 PM IST

Updated : May 8, 2021, 7:10 PM IST

उत्तराखंड में आखिरकार 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिये वैक्सीनेशन की घड़ी आ गई है. सोमवार से इन लोगों का टीकाकरण शुरू होगा. आज इनके लिये एक लाख वैक्सीन की पहली खेप देहरादून पहुंच गई है.

cm-tirath-singh-rawat-holds-review-meeting-regarding-the-circumstances-of-corona
कोरोना के हालातों को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में वैक्सीनेशन में तेजी लाने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने कहा उत्तराखंड में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन आते ही इनके वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए एक लाख वैक्सीन की पहली खेप आज देहरादून पहुंच गई है.

सीएम ने दिये ये निर्देश

  1. सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमें कोविड डेथ को रोकने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा.
  2. कोविड संक्रमित तुरंत जरूरी दवाइयां लें. इसके लिये हमें मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की ओर जाना होगा.
  3. सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न समारोहों और आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर सख्त एक्शन लिया जाए.
  4. कंटेनमेंट जोन पर विशेष फोकस किया जाए, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सेना के रिटायर्ड कर्मियों की भी मदद कोरोना के खिलाफ इस जंग में ली जाए.
  5. वैक्सीनेशन सेंटरों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए. जहां तक हो सके, बड़ी और खुली जगहों पर वैक्सीनेशन का प्रबंध किया जाए.
  6. कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ऑक्सीजन के समुचित उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
  7. अस्पतालों में ऑक्सीजन उपयोग की लगातार ऑडिटिंग की जाए. निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा किया जाए. ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि आगामी दिनों के लिए जरूरी ऑक्सीजन का आकलन करते हुए उसी के अनुरूप आवश्यक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. इसके साथ ही कोरोना के बदलते स्ट्रेन को देखते हुए आगे की तैयारियां भी की जाएं.

पढ़ें- चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता है. इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है. कोविड की चेन को ब्रेक करने पर फोकस किया जा रहा है. जो भी टेस्ट कराने आता है, उसे तुरंत मेडिकल किट दी जा रही है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना स्तर पर मिशन हौसला शुरू किया गया है. इसमें आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंदों तक दवाइयों की होम डिलीवरी, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना, कोविड संक्रमितों को घर पर भोजन पहुंचवाना, एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने कोविड व वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी दी. कोविड प्रबंधन के लिये नियुक्त किये गये विभिन्न नोडल अधिकारियों से भी जानकारी ली गयी.

Last Updated : May 8, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.