ETV Bharat / state

CM धामी ने ली सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक, किसानों के हित में योजनाएं बनाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 6:02 PM IST

सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

CM Dhami meeting
सीएम धामी बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएं. जनपदों में मुख्य विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाए. जिसमें कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी भी हों.

सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग कृषि एवं उद्यान विभाग के साथ समन्वय से कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों को 2025 तक बेस्ट प्रैक्टिस के तौर पर धरातल पर क्या कार्य कर सकते हैं और अगले 10 सालों का रोडमैप बनाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग को पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए बागवानी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. 5 सालों में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने के लिए सभी विभागों को तेजी से कार्य करने होंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग एवं जमरानी बहुद्देशीय परियोजना पेयजल एवं सिंचाई की दृष्टि से राज्य के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं.

ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामला: CM धामी बोले- भ्रष्टाचारियों को पकड़ना है पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि सौंग बांध पेयजल परियोजना की अवशेष स्वीकृति संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि परियोजनाओं में विलंब न हो, यदि कहीं कोई समस्या आ रही है, तो ऐसे मामले उच्च स्तर पर लाए जाएं.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोलीढ़ेक, थरकोट झील एवं गगास जलाशय का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना पूर्ण होने की जो अवधि निर्धारित की गई हो, उस अवधि में वह पूर्ण हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर एकएक गांव में पायलेट बेस पर स्प्रिंकलर आधारित सिंचाई की जाए. मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के शहरी क्षेत्रों के लिए ड्रेनेज प्लान जल्द बनाया जाए.

जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए. जलाशयों की क्षमता वृद्धि के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग की अगली बैठक कब होगी, यह आज ही तय किया जाए. सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि बैठक में जो भी निर्णय लिए जाते हैं एवं जो लक्ष्य दिये जा रहे हैं, उनकी प्रगति की सम्पूर्ण जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.