ETV Bharat / state

विजय दिवस पर CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- वीर जवानों की याद में बन रहा भव्य सैन्य धाम

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:45 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मैं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

cm-pushkar-singh-dhami-pays-tribute-to-the-martyrs-on-the-occasion-of-vijay-diwas
उत्तराखंड में मनाया गया विजय दिवस

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा भारत के सैन्य इतिहास में 16 दिसंबर वीरता एवं पराक्रम का ऐतिहासिक दिन है.

विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा हमारे इन जवानों की वजह से सभी चैन की नींद सोते हैं. देवभूमि उत्तराखंड की सदैव देशभक्ति एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है.

उत्तराखंड में मनाया गया विजय दिवस

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मैं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारी सरकार सैनिकों का मनोबल बढ़ाकर और सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए काम करके आगे बढ़ रही है. राज्य के शहीदों के घरों की मिट्टी सैन्‍यधाम में लाई गई और बीते दिवस सैन्‍यधाम का शिलान्यास किया गया. जिसके बाद सैन्‍य धाम भव्य निर्माण हो रहा है.

पढ़ें- विजय दिवस: जब सिर्फ 13 दिन में ही भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.