ETV Bharat / state

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिसन सेंट्रियो मॉल का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 4:33 PM IST

राजधानी देहरादून में शहर के बीचों बीच न्यू कैंट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 4.5 लाख वर्ग फुट में फैले सेंट्रियो मॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान यूनिसन ग्रुप के मालिक अमित अग्रवाल मॉल की खासियत भी बताई.

Unison Centrio Mall in Dehradun
Unison Centrio Mall in Dehradun

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज न्यू कैंट पर यूनिसन सेंट्रियो मॉल का उद्घाटन किया. इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिसन ग्रुप के मालिक अमित अग्रवाल को बधाई दी. वहीं, यूनिसन ग्रुप के मालिक अमित अग्रवाल ने कहा कि वे देहरादून शहर में अपने मॉल एवं एंटरटेनमेंट सेंटर की शुरुआत करने के लिए हुए बहुत उत्साहित हैं. सेंट्रियो अपनी तरह का एक अनूठा मॉल है, जो यहां के शहरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए खरीदारी और मनोरंजन का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा.

इस मॉल की स्थापना के माध्यम से यूनिसन ग्रुप का लक्ष्य उत्तराखंड के युवाओं को लगभग 3,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त यह मॉल उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देगा और साथ ही राज्य के राजस्व में योगदान भी करेगा.
पढ़ें- केदारनाथ में रोपवे को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने दी हरी झंडी, 30 मिनट में पहुंचेंगे धाम

अमित ने कहा कि आगंतुकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए सेंट्रियो मॉल को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. मॉल के बाहरी हिस्से को काफी खुला रखा गया है और यहां कई उच्च स्तरीय कैफ़े और रेस्टोरेंट भी हैं, जो दूनवासियों को शहर में पहली बार देखने को मिलेंगे. सेंट्रियो मॉल के ज़रिये हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक को रोज़ाना कुछ न कुछ अनोखा पेश करना है. आने वाले कल में हम यहां रोमांचक कार्यक्रमों और उत्सवों की मेजबानी भी करेंगे, और इस मॉल को देहरादून का अप्रतिम मनोरंजन केंद्र बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.

बता दें कि शहर के बीचों बीच स्थित सेंट्रियो मॉल 4.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बना हुआ है. जिसमें 500 से अधिक कारों की पार्किंग की व्यवस्था है. यहां 100 से अधिक प्रमुख ब्रांड देखने को मिलेंगे, जिनमें शॉपर्स स्टॉप, स्टारबक्स, स्मोक हाउस डेली, कैरेटलेन, मार्क्स एंड स्पेंसर, टाइमज़ोन फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, पांच-स्क्रीन वाला पीवीआर मल्टीप्लेक्स, फिटनेस क्लब, और कई रेस्टोरेंट व मनोरंजन के विकल्प शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.