ETV Bharat / state

जौलीग्रांट में बने नए टर्मिनल का केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा जल्द होगी शुरू

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:36 PM IST

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर कर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वर्जुअली बैठक की.

Jyotiraditya Scindia news
Jyotiraditya Scindia news

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के साथ बैठक की. इस दौरान उत्तराखंड हवाई सेवाओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सात अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जौलीग्रांट देहरादून में बने नये टर्मिनल का लोकार्पण किया जाएगा.

इसके अलावा हेली समिट के दौरान देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ भी किया जाएगा. यह सेवा पवनहंस द्वारा दी जायेगी. देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा को जल्द स्वीकृति दी जायेगी.

पढ़ें- बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्वॉइंट रैंकिंग में उत्तराखंड शीर्ष राज्यों में शामिल, निर्यात में बढ़त

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में उड़ान के तहत देहरादून -श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून, हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, चिन्यालीसौड़ -सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौंण, गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर, हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी और गौचर- सहस्त्रधारा-गौचर हेली सेवाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए जो 13 हेलीपोर्ट चिन्हित किये गये हैं, उनमें से 11 की डीपीआर तैयार हो चुकी है. मसूरी हेलीपोर्ट की डीपीआर भी जल्द तैयार हो जायेगी. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के अन्य शहरों की कनेक्टिविटी और बढ़ाई जायेगी.

पढ़ें- कर्णप्रयाग-गैरसैंण विकासखंड में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या होगी दूर, केंद्रीय मंत्री से मिले बलूनी

इसके अलावा पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के काम में तेजी लाई जाएगी. सिंधियान ने सुझाव दिया कि उत्तराखंड में वैट के चार्जेज एटीएफ पर अधिक हैं. इस चार्ज को कम किया जाए तो राज्य में एयर कनेक्टिविटी और तेजी से बढ़ेगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी.

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दी गई इन सौगातों के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया. उन्होंने देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा की स्वीकृति पर कहा कि इस सेवा के शुरू होने से सीमान्त क्षेत्र पिथौरागढ़ के विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. इस हेली सेवा की मांग मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार से पहले भी कर चुके थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिन्हित 13 हेलीपोर्ट में से 08 पर टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, जो 20 अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएंगे. ये सभी कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के प्रयास किये जा रहे हैं. 11 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री ने नागर विमानन मंत्री से भेंट के दौरान पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों को महंगी पड़ने का मुद्दा उठाया था. केन्द्रीय मंत्री द्वारा इसका शीघ्र समाधान करने और देहरादून से श्रीनगर 42 प्रतिशत व देहरादून से गौचर 50 प्रतिशत किराया कम करने पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.