ETV Bharat / state

CM धामी की अफसरों को दो टूक, विधायकों की बातों को गंभीरता से सुनें, निचले स्तर पर हो समस्या का हल

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:52 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से दोहराया है कि जनता की समस्याओं का निचले स्तर पर समाधान कर लिया जाए. साथ ही कहा कि सभी अधिकारी, विधायकों की बातों को गंभीरता से सुनें और हर समस्या का समाधान अपने स्तर पर करने की कोशिश करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जाए. यह बात सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित टिहरी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के गतिमान कार्यों और विकासपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही.

CM Pushkar Dhami Held Meeting
सीएम धामी समीक्षा बैठक

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज टिहरी लोकसभा क्षेत्र में चल रही योजनाओं और अन्य कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री कार्यालय या मंत्री तक कोई छोटी समस्या न आएं. उनका निदान डीएम और निचले स्तर पर की जाए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को विधायकों के कामों और उनके आदेशों का गंभीरता से पालन करने को भी कहा.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि टिहरी हो या अन्य जिले वहां के अधिकारियों को चाहिए कि वो विधायकों के कामों और उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के साथ समय से पूरा करें. समीक्षा बैठक के दौरान जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनके समाधान के लिए विभिन्न विभागों की ओर से क्या-क्या आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, इसकी भी नियमित समीक्षा की जाए. साथ ही कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए.

सीएम धामी ने कहा कि विभागीय सचिव विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने विभागों की नियमित समीक्षा करें. उन्होंने प्रभावी सचिव को नियमित रूप से जिलों में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए. विधानसभाओं के विकास कार्यों की समीक्षाएं हर तीन महीने में की जाएगी. अभी जो बैठक हो रही है, इनमें विधायकगणों की ओर से अपनी विधानसभा क्षेत्रों की जो समस्याएं रखी गई हैं, उनके समाधान के लिए किए गए प्रयासों की भी अगली बैठक में समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अति सूक्ष्म उद्यम योजना नहीं चढ़ पाई परवान, मात्र 16% लोगों ने उठाया लाभ!

वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी, कृषि, पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इन क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए और तेजी से काम किए जाएं. स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध होने से पलायन भी रूकेगा. उन्होंने सेब और कीवी मिशन के तहत तेजी से काम करने को कहा.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को बागवानी और खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज और पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. उत्तराखंड की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयासों की जरूरत है. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित कर ली जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.