ETV Bharat / state

मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 6:52 AM IST

आज सीएम धामी मसूरी में पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भी मुख्यमंत्री भूमि पूजन करेंगे.

cm-dhami-to-inaugurate-parking-and-multipurpose-town-hall-in-mussoorie
मसूरी में पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउनहॉल का लोकार्पण करेंगे सीएम धामी

मसूरी: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी पेट्रोल पंप के पास लगभग 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों के लिए बनी पार्किंग का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वे 18 करोड़ से बनने वाले बहुउद्देशीय टाउन हॉल की सौगात भी मसूरी वासियों को देंगे. इसके साथ ही शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भी मुख्यमंत्री भूमि पूजन करेंगे.

मसूरी में सीएम धामी 144 करोड़ की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी क्षेत्र में डल रही पेयजल लाइनों का भी शिलान्यास करेंगे. मसूरी से शिफनकोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों के विस्थापन के लिए मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास दी गई जमीन पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला के सहयोग से 5 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाले हंस कॉलोनी का मुख्यमंत्री भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहेंगे.

मसूरी में पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण करेंगे सीएम धामी

पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले जेपी नड्डा- उत्तराखंड में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

बता दें कि 32 करोड़ की लागत से बनी मल्टी लेवल पार्किंग में 212 वाहनों को पार्क करने की क्षमता पार्किंग में कैफेटेरिया, लिफ्ट, शौचालय के साथ रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की तीन दुकानों का निर्माण किया गया है. 18 करोड़ की बने टाउन हॉल में करीब 150 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है. तृतीय तल में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण किया गया है. जिसमें 1000 से 1200 लोग एक समय पर शामिल हो सकते हैं. वहीं, चौथे तल पर 10 कमरों का गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी टाउन हॉल का निर्माण पूरा हो चुका है. यह टाउन हॉल बहुउद्देशीय है. जिसमें 150 वाहनों को पार्क करने का प्रावधान है. वहीं, एक बहुउद्देशीय सभागार का भी निर्माण किया गया है. जिसमें बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किये गये हैं. जिसमें फायर के सभी इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं. पेयजल की समुचित व्यवस्था यहां पर की गई है. यहां 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है.

पढ़ें- BJP नेता सुबोध राकेश ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा में हुए शामिल

उन्होंने बताया इससे मसूरी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी फायदा मिलेगा. मसूरी टाउन हॉल में 80 प्रतिशत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और 20 प्रतिशत मसूरी नगर पालिका की हिस्सेदारी है. मसूरी लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों को पार्क करने की पार्किंग तैयार हो गई है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाना है. पार्किंग में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

Last Updated : Dec 20, 2021, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.