ETV Bharat / state

CM धामी ने की नि:शुल्क टैबलेट योजना की शुरुआत, 2.65 लाख बच्चों को लाभ

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 3:30 PM IST

प्रदेश में 02 लाख 65 हजार स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार हर छात्र को टैबलेट खरीद के लिए डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर रही है. 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं इससे अपने पसंद का टैबलेट खरीद सकेंगे. देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से यह टैबलेट दिए गए. इसके अलावा उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा दिया जाएगा.

Free tablet distribution scheme in Uttarakhand
CM धामी ने नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना का किया शुभारंभ.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर में निःशुल्क मोबाइल टैबलेट योजना तहत जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय की 100 छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किये. शनिवार को यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वो बच्चों के बीच जाते हैं, तो उनकी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं.

प्रदेश में लगभग 02 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को पढ़न-पाठन के लिए राज्य सरकार निःशुल्क टैबलेट खरीद के लिए प्रति विद्यार्थी को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 12 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. इसी क्रम में अबतक टैबलेट खरीद के लिए राजकीय स्कूलों के 10वीं व 12वीं के एक लाख 59 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी द्वारा धनराशि दी जा चुकी है. इसके अलावा उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा दिया जाएगा.

CM धामी ने नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना का किया शुभारंभ.

पढ़ें- निरंजन पीठाधीश्वर के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. बच्चों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा उनके लिए टैबलेट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि यह योजना नए साल 2022 के पहले दिन इस स्कूल के अलावा प्रदेश के 70 अन्य स्कूलों में भी योजना शुरू की गई है. एक-एक स्कूल में सौ छात्रों को टैबलेट देकर योजना की शुरुआत की गई है.

बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जीवन में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सबको समय का सदुपयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग से करें. विकल्प रहित संकल्प के साथ सबको जीवन में आगे बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक युवा देश है. देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है और भारत आत्मनिर्भर भारत बन रहा है.

पढ़ें- महंगाई ने रसोई का बिगाड़ा बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के आज के रेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. डिजिटल लर्निंग के अन्तर्गत राज्य के 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं चलाई जा रही हैं. 600 अन्य स्कूलों में भी शीघ्र ये सेवाएं शुरू की जाएंगी. राज्य के 709 राजकीय विद्यालयों में 1418 स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा रही हैं, यह कार्य 15 जनवरी 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से सभी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.

इसके साथ ही राजकीय स्कूलों में कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों के लिए भी निःशुल्क बैग एवं जूते उपलब्ध कराये जा रहे हैं. छात्रहित में राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति की धनराशि बढ़ाई गई है. शिवानन्द नौटियाल राज्य योग्यता छात्रवृत्ति की धनराशि को प्रतिमाह 250 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये किया गया है तथा लाभार्थी विद्यार्थियों की संख्या भी 11 से बढ़ाकर 100 की गई है. श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति की धनराशि भी 150 रूपये से बढ़ाकर 01 हजार रूपये की गई है. मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत 12 वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को 2500 रूपये की छात्रवृत्ति 05 साल तक दी जा रही है.

पढ़ें- थर्टी फर्स्ट की पार्टी में नशा परोसने की थी तैयारी, 40 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर का पालन जरूर करें. कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की गई है, लेकिन इससे बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है. इस अवसर पर सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी, निदेशक एससीईआरटी आरके कुंवर, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई और स्कूल की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थीं.

Last Updated : Jan 1, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.