ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 9 साल को सीएम धामी ने बताया बेमिसाल, गिनाई उपलब्धियां

author img

By

Published : May 29, 2023, 5:50 PM IST

Updated : May 30, 2023, 6:46 AM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल को सेवा, सुशासन का दौर बताया है. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है. उन्हीं के कारण आज प्रदेश में कई विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं.

Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami
मोदी सरकार पर पुष्कर सिंह धामी

मोदी सरकार पर पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: केंद्र में मोदी के कार्यकाल के 9 साल का वक्त पूरा हो गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी दी. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह 9 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा. अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनी है. विदेश यात्राओं में जिस तरह उनका सम्मान होता है, यह हर एक भारतीय का सम्मान है. आज पूरी दुनिया भारत को नई आशाओं के रूप में देख रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है. उनके मार्गदर्शन में पिछले 9 सालों में उत्तराखण्ड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं. भारत माला परियोजना, ऑल वेदर रोड, रेल कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य हुए हैं. केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य पर तेजी से कार्य चल रहा है. बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने अपना हर क्षण देश सेवा के लिए समर्पित किया है.

पढ़ें-गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है. इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है. चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना. पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है. सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं. आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है. नौवां रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा.

पढ़ें- कांग्रेस ने खड़े किए केंद्र के 9 साल पर सवाल, प्रदेश के सांसदों से मांगा काम का ब्योरा

केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की पिछले 9 सालों की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, तकनीकि के विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किये हैं.पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 11.88 करोड़ लोगों को नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया. देश में 48.27 करोड़ जन-धन खाते खोले गये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 03 करोड़ से अधिक आवास दिये गये. देश में 37 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बने हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रूपये सालाना दिये जा रहे हैं.कोविड काल में भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई, इससे भारतवासियों के अलावा अन्य देशों की मदद भी की गई. सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ. स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए.

Last Updated : May 30, 2023, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.