ETV Bharat / state

चुनावी तैयारियों में जुटा नौकरशाह, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान ने सीएस ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

SS Sandhu gave instructions to all DM
चुनावी तैयारियों में जुटा नौकरशाह
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस दिशा में शासन स्तर पर भी अधिकारियों को तैयारियों को पूरा करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने भी इस कड़ी में जिला अधिकारियों से बातचीत की और तैयारियों के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ कनेक्टेड हों, इसके लिए सभी सड़कों एवं ट्रैकिंग रूटों की मरम्मत 31 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए. ताकि पोलिंग टीम और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, मंत्री सुबोध उनियाल अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल ऑफिसर की तैनाती 12 दिसंबर तक सुनिश्चित कर ली जाए. इसके साथ ही जिन अधिकारियों की तैनाती गृह जनपदों में हैं या जिन्हें एक ही स्थान पर 3 वर्ष से अधिक हो गए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शीघ्र अतिशीघ्र स्थानान्तरित कर लिया जाए.

मुख्य सचिव ने प्रत्येक बूथ में एश्योर्ड मिनिमन फैसिलिटी (रैंप, बिजली, पेयजल, टॉयलेट आदि) की उपलब्धता 21 दिसंबर 2021 तक सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया जाए. इसके साथ ही अन्य राज्यों से लगे जनपद की सहयोग के लिए 20 दिसंबर तक बॉर्डर कॉर्डिनेशन मीटिंग्स आयोजित कर लें.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस दिशा में शासन स्तर पर भी अधिकारियों को तैयारियों को पूरा करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने भी इस कड़ी में जिला अधिकारियों से बातचीत की और तैयारियों के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ कनेक्टेड हों, इसके लिए सभी सड़कों एवं ट्रैकिंग रूटों की मरम्मत 31 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए. ताकि पोलिंग टीम और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, मंत्री सुबोध उनियाल अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल ऑफिसर की तैनाती 12 दिसंबर तक सुनिश्चित कर ली जाए. इसके साथ ही जिन अधिकारियों की तैनाती गृह जनपदों में हैं या जिन्हें एक ही स्थान पर 3 वर्ष से अधिक हो गए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शीघ्र अतिशीघ्र स्थानान्तरित कर लिया जाए.

मुख्य सचिव ने प्रत्येक बूथ में एश्योर्ड मिनिमन फैसिलिटी (रैंप, बिजली, पेयजल, टॉयलेट आदि) की उपलब्धता 21 दिसंबर 2021 तक सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया जाए. इसके साथ ही अन्य राज्यों से लगे जनपद की सहयोग के लिए 20 दिसंबर तक बॉर्डर कॉर्डिनेशन मीटिंग्स आयोजित कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.