ETV Bharat / state

होली के रंग में डूबे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर खेली होली

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 7:21 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास से लेकर बीजेपी कार्यालय तक पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता होली के रंग में रंगे नजर आए. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

dehradun
होली के रंग

देहरादून: उत्तराखंड में भी होली का रंग आम से लेकर खास लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. प्रदेश में आज सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी जमकर होली मनाई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास से लेकर बीजेपी कार्यालय तक पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता होली के रंग में रंगे नजर आए.

हालांकि पार्टी के तरफ से होली पर कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. क्योंकि कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी की अपील और केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को देखते हुए किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होली के रंग में रंगे नजर आए. अपने आवास पर सीएम ने पार्टी नेताओं के साथ जमकर होली खेली. सुबह से ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को होली की शुभकामना देने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम को रंग गुलाल लगाकर होली खेला. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामना दी. सीएम ने ट्वीट किया कि आप सभी को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा केदार से प्रार्थी हूं कि वो अपना आशीर्वाद सभी पर बनाए रखें और समस्त भारतवासियों को सुखी और सम्पन्नता प्रदान करें. पुनः रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं.

ये भी पढ़े: सरोवर नगरी पर चढ़ा होली का रंग, विदेशी मेहमानों ने ऐसे उड़ाए गुलाल

वहीं आज भाजपा प्रदेश कार्यालय व मुख्यमंत्री आवास पर उमंग के साथ होली मनाई गई. प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय सह महामंत्री, प्रदेश महामंत्री संगठन, मंत्रियों-विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं ने होली मनाई. वहीं होली को लेकर बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

अजय भट्ट ने दी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने भी प्रदेशवासियों को ट्वीट कर होली की शुभकामनाएं दी. अजय भट्ट ने ट्वीट किया कि होली, रंगों का त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों के बीच स्नेह, मित्रता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. आप सभी को होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.

Last Updated : Mar 10, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.