ETV Bharat / state

U-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मामला, महिम ने बताया BCCI और CAU का मैटर

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:28 PM IST

आज गैरसैंण में सदन के अंदर उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन में धांधली का मामला उठाया गया था. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि यह विवाद बीसीसीआई और सीएयू के बीच का मामला है.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

देहरादून: बजट सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा के द्वारा अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन में धांधली के आरोपों का मुद्दा उठाया गया था. इसके जवाब में खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने सभी आरोपों की बिंदुवार जांच कराए जाने को लेकर सचिव स्तरीय कमेटी बनाई जाने की बात कही है. यही नहीं, मंत्री ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सचिव स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने के मामले पर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि यह विवाद बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का है. बीसीसीआई एक स्वतंत्र संस्था है. लिहाजा, इस मामले में किसी भी तरह का अधिकार बीसीसीआई के पास है. ऐसे में राज्य सरकार का इस संस्था से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही महिम वर्मा ने बताया कि अंडर-19 टीम चयन को लेकर कोई विवाद नहीं है.

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मुद्दा, खेल मंत्री ने कही यह बात

यही नहीं, महिम वर्मा ने बताया कि टीम मैनेजर नवनीत मिश्रा से वसीम जाफर मामले में रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन पूरी टीम अभी विजय हजारे ट्रॉफी में व्यस्त है. जिसके चलते अभी टीम को प्रभावित करना ठीक नहीं है. लिहाजा जब टीम वापस आएगी तो उसके बाद मैनेजर नवनीत मिश्रा से रिपोर्ट ली जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.