ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह मारपीट मामला, हरीश रावत समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:04 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) से पहले कांग्रेस में एक और विवाद खड़ा हो गया है. तीन पहले उत्तराखंड कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ हुई मारपीट मामले में सात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाल में मुकदमा दर्ज कराया है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, वे हरीश रावत गुट के बताए जा रहे है.

dehradun
dehradun

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियों के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक मामला शांत होता है, दूसरा विवाद उससे पहले खड़ा हो जाता है. कांग्रेस हाईकमान ने जैसे-तैसे हरीश रावत के बागी तेवरों को शांत को किया तो अब पार्टी में नया मसला खड़ा हो गया. मारपीट मामले में नेता प्रतिपक्ष गुट के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने पूर्व सीएम हरीश रावत के ग्रुफ के सात समर्थकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

दरअसस, बीते दिनों हरीश रावत समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट की थी. इस मामले में रविवार को राजेंद्र शाह हरीश रावत समर्थकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. राजेंद्र शाह ने अपनी तहरीर में कहा कि 24 दिसंबर सुबह करीब 11.30 बजे वो अपने घर जाखन से कांग्रेसी भवन राजपुर रोड पहुंचे थे. इस दौरान 8-10 युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई करने लगे. साथ ही युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और कांग्रेस कार्यालय में महामंत्री के कमरे में करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा. इस दौरान उनके साथ आमाननीय व्यवहार भी किया गया.

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह मारपीट मामला.

राजेंद्र शाह का कहना है कि वे युवकों से उनकी गलती के बारे में पूछते रहे, लेकिन उन्होंने उन पर झूठा आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की. मौके पर खड़े कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाया. उनके साथ हुई मारपीट का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है.

पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई, हरीश रावत के समर्थकों पर लगा आरोप

इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि राजेंद्र शाह की तहरीर के आधार पर अजय रावत, मोहन काला, अमन लड्डू समेत अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और रास्ता रोकने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.