ETV Bharat / state

देहरादून: पेट्रोल-डीजल की भ्रामक खबरों पर DM ने किया एक्शन, 6 न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:48 PM IST

पेट्रोल-डीजल की कमी की भ्रामक वाली खबरों को लेकर कार्रवाई हुई है. जिलाधिकारी ने मामले में 6 न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं.

Case against 6 news portals for misleading news of petrol and diesel
पेट्रोल-डीजल की भ्रामक खबरों पर एक्शन में DM

देहरादून: पेट्रोल-डीजल जैसे उत्पादों की भारी किल्लत वाली भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में जिलाधिकारी ने एक्शन लिया गया है. मामले में 6 न्यूजज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) जसवंत कंडारी को आरोपित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए DSO ने बताया कि फिलहाल मुकदमा दर्ज करने की औपचारिकता जारी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बता दें कि बीते एक सप्ताह के दरमियान देहरादून जनपद सहित अन्य हिस्सों में पेट्रोल व डीजल जैसे उत्पादों की पेट्रोल पंप पर भारी किल्लत की भ्रामकता वाली खबरें सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल में प्रकाशित होने के चलते कई पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मची है. पंपों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. इतना ही नहीं पेट्रोल की शॉर्टेज की खबरें देख लोग दोपहिया और चौपहिया वाहनों के टैंक फुल कराने में जुट गए हैं.

पढ़ें- कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग सुविधाओं पर जीएसटी के सही मूल्यांकन के लिए समिति का गठन

जबकि, पेट्रोल जैसे पदार्थों की किल्लत पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. इसक बाद भी कुछेक न्यूज पोर्टल सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जनता के बीच भ्रामक खबरें फैलाने वाले 6 न्यूज पोर्टल पर आखिरकार देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने एक्शन लिया है. इस मामले में उन्होंने 6 न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.