ETV Bharat / state

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 11:59 AM IST

देहरादून जिले के कालसी में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति घायल हुआ है. हादसा का शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे. ये लोग घूमने के लिए चकराता जा रहे थे.

car fell into ditch
विकासनगर हादसा

खाई में गिरी पर्यटकों की कार

विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. इस हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल पुरुष को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

गाजियाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीती रात एक कार में गाजियाबाद से पर्यटक चकराता घूमने के लिए आ रहे थे. अचानक कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सईया के पास स्वाडाखड्ड में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने सुबह ही एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. कालसी थाना पुलिस और स्थानीय जनता द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को खाई से बाहर निकाल कर हायर सेंटर भेजा गया. वहीं एक महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है.

चकराता घूमने जा रहे थे गाजियाबाद के पर्यटक: वहीं कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गाजियाबाद से एक कार में चार लोग चकराता घूमने के लिए आ रहे थे. रात्रि का समय था. पहाड़ी रास्ता था. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे का कारण तेज रफ्तार कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. आगे जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई. एक अन्य घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया. घायल से मालूम पड़ा कि वह गाजियाबाद से चकराता घूमने आ रहे थे.

25 किलोमीटर पहले हो गया हादसा: गाजियाबाद से ये पर्यटक करीब 275 किलोमीटर कार से चलकर स्वाडाखड्ड पहुंच गए थे. यहां से उन्हें करीब 25 किलोमीटर और आगे चलकर चकराता पहुंचना था. लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. रात का समय होने के कारण उस सुनसान जगह पर हादसे का किसी को पता नहीं चल सका. सुबह करीब 6 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पिता की मौत, मां-बेटी घायल

  • हादसे में मृतकों के नाम
    ऋषभ जैन पुत्र अनिल जैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी- पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद
    सूरज कश्यप, निवासी- ग्राम दुहाई गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष
    लवलीना वर्मा उर्फ गुड़िया पत्नी संतोष वर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी- छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली
  • घायल का नाम
    राजेंद्र सैनी पुत्र परवन सिंह, निवासी- उम्र करीब 48 वर्ष, 361 मोतीवाला गाजियाबाद
Last Updated : Apr 8, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.