ETV Bharat / state

AIIMS ने लगाया स्तन कैंसर परीक्षण शिविर, 79 महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:25 PM IST

टिहरी विस्‍थापित पशुलोक व सर्वहारानगर क्षेत्र में स्तन कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक किया गया.

camp organiged by aiims rishikesh, स्वास्थ्य शिविर ऋषिकेश न्यूज
स्तन कैंसर को लेकर AIIMS ने लगाया स्वास्थ्य शिविर .

ऋषिकेश: AIIMS के इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक (आईबीसीसी) और नेशनल हेल्‍थ मिशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में टिहरी विस्‍थापित पशुलोक व सर्वहारानगर क्षेत्र में स्तन कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 79 महिलाओं की जांच की गई. शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर जागरुक किया गया.

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि महिलाओं में स्वास्‍थ्य के प्रति जागरुकता की कमी से ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि AIIMS ऋषिकेश में स्‍थापित की गई स्पेशल इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक एक ऐसी आधुनिक क्लीनिक है, जहां पर एक ही छत के नीचे सभी तरह के परीक्षण उपलब्ध हैं. परीक्षण के बाद क्लीनिक में ही महिलाओं में स्तन कैंसर का उपचार शुरू कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-देहरादून: रेलवे ने दृष्टिबाधित यात्रियों को दी सौगात, स्टेशन पर लगाया ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप

वहीं आईबीसीसी प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि की देखरेख में शिविर में 79 महिलाओं की ‌स्क्रीनिंग की गई. जिनमें से 12 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की आशंका के मद्देनजर उन्हें मैमोग्राफी के लिए आईबीसीसी एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया.

Intro:ऋषिकेश--अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान एम्स ऋषिकेश की ओर से टिहरी विस्‍थापित पशुलोक व सर्वहारानगर क्षेत्र में स्तन कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 79 महिलाओं की जांच की गई। शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर जागरुकता किया गया।  


Body:वी/ओ--इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक (आईबीसीसी) एम्स ऋषिकेश और नेशनल हेल्‍थ मिशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला जनजागरुकता शिविर के तहत विभिन्न स्‍थानों पर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई, साथ ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की स्वयं जांच करने के तौर तरीके बताए गए।  संस्‍थान की ओर से चलाई जा रही स्तन कैंसर जनजागरुकता मुहिम के बाबत एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि महिलाओं में स्वास्‍थ्य के प्रति जागरुकता की कमी से ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश में स्‍थापित की गई स्पेशल  इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक एक ऐसी आधुनिक क्लिनिक है, जहां पर एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए सभी तरह के परीक्षण अल्ट्रासाउंड, बायोप्सी, एमआरआई आदि की सुविधा उपलब्‍ध है, जिससे उन्हें परीक्षण में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।एम्स निदेशक ने बताया कि परीक्षण के उपरांत क्लिनिक में महिलाओं में स्तन कैंसर का उपचार शुरू कर दिया जाता है, जिससे उनकी समस्या का त्वरित हो सके। उन्होंने बताया कि जागरुकता के अभाव में स्तन कैंसर से ग्रसित अधिकांश महिला रोगी अंतिम अवस्‍था में अस्पताल पहुंचती हैं। वह इस बीमारी के होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेने की बजाए विषय से अनविज्ञ सामान्‍य चिकित्सकों से इलाज कराती हैं। इलाज में अत्यधिक विलंब, सही जांच व उपचार के अभाव में उनकी समस्या बढ़ जाती है।                                                                                                                                                                                                                                                                                                  


Conclusion:वी/ओ--आईबीसीसी प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि की देखरेख में  टिहरी विस्‍थापित पशुलोक व सर्वहारानगर में आयोजित शिविर में 79 महिलाओं की ‌स्क्रीनिंग की गई व उन्हें रोग की स्वयं पहचान व जांच का परीक्षण देने के साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्‍लड शुगर, मोटापा और स्तनों की जांच की गई। जिनमें से 12 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की आशंका के मद्देनजर उन्हें मैमोग्राफी के लिए आईबीसीसी एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.