ETV Bharat / state

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर होगा केबल ब्रिज का निर्माण, हो रही मिट्टी की जांच

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:38 PM IST

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन जोन में 257 मीटर लंबा केबल ब्रिज बनवाने की कवायद चल रही है. मिट्टी की जांच के लिए बोरिंग की जा रही है. अगर ये पुल बन जाता है तो स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Vikasnagar
केबल ब्रिज का निर्माण

विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग बारिश के दौरान भूस्खलन होने से बंद हो जाता है. जिसके कारण से स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से नियुक्त कंसलटेंट द्वारा जजरेड के पास 257 मीटर लंबा केबल ब्रिज का निर्माण करवाने की कवायद चल रही है. ब्रिज निर्माण के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

दरअसल, बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की समस्या हो जाती है. वहीं, बारिश के दिनों में जौनसार बावर के किसानों को अपनी फसलों को मंडी तक पहुंचाने जाना होता है. ऐसे में भूस्खलन होने से किसानों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोक निर्माण विभाग की ओर से नियुक्त कंसलटेंट द्वारा जजरेड के पास 257 मीटर लंबा केबल ब्रिज का निर्माण करवा कर लोगों को भूस्खलन की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर बनेगा केबल ब्रिज

ये भी पढ़ें: हरदा ने 'बागियों' को बताया खट्टे अंगूर, कहा- एक व्यक्ति का दु:ख है, कांग्रेस में रहते तो जरूर बनते सीएम

लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए 257 मीटर लंबा केबल ब्रिज बनाने के लिए कंसल्टेंट को नियुक्त कर दिया गया है. उनके द्वारा डीपीआर बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जजरेड के पास मिट्टी की जांच के लिए बोरिंग की जा रही. जैसे ही कंसल्टेंट द्वारा डीपीआर तैयार हो जाएगी. वैसे ही उसे शासन को भेज दिया जाएगा. शासन से स्वीकृति मिलते ही पुल निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.