ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:03 PM IST

जिला प्रभारी गणेश जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जारिये सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली.

मसूरी
जिला प्रभारी गणेश जोशी ने बैठक

मसूरी: जिला प्रभारी गणेश जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जारिये सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान पुरोला विधायक राजकुमार, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत भी वर्चुअल जुड़े.

जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने सभी अधिकारियों की बैठक लेते हुए क्षेत्रीय विधायकों से योजनाओं के प्रस्ताव लिए जाने के निर्देश दिये हैं. ताकि जनपद के सुनियोजित विकास के साथ जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके. साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिये हैं.

पढ़ें:पर्यटकों के दीदार के लिए तैयार चार दुकान पार्क, सौंदर्यीकरण का उद्घाटन

वहीं, विधायक गंगोत्री ने तिलोथ में सीवर पंप शीघ्र लगाने जोशियाड़ा में हेलीपैड हेतु चयनित भूमि का यूजेवीएनएल से एनओसी दिलाने, उत्तरकाशी और गंगोत्री में पार्किग हेतु धनराशि शीघ्र आवंटित करने की मांग की. बैठक में पुलिस अधीक्षक ददनपाल, डीएफओ दीपचंद आर्य, मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से की बैठक

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से श्रीदेव सुमन नगर मण्डल के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में विकास कार्यों की प्रगति और आ रही समस्याओं पर वार्ता की गई. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में सभी पदाधिकारी और पार्षदगण कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य तौर पर पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.