ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, इस कार्यक्रम में आने का दिया न्योता

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. जिसमें सूबे की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शिरकत कर रही हैं. इसी कड़ी में आज रेखा आर्य ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें भी इस धार्मिक कार्यक्रम में आने का न्योता दिया.

Rekha Arya met UP CM Yogi Adityanath
रेखा आर्य की सीएम योगी से मुलाकात

देहरादूनः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को भगवान शिव की खास प्रतिमा भेंट की. इसके अलावा उन्होंने बरेली में होने जा रहे धार्मिक कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया.

दरअसल, उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बरेली में होने जा रहे 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. इस मौके पर सीएम योगी ने रेखा आर्य को बधाई भी दी. साथ ही कहा कि यह कार्य कहीं न कहीं सनातन धर्म को बढ़ाने का काम करेगा. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वो इस कार्यक्रम में शामिल हों और आशीर्वाद प्रदान करें.

ये भी पढ़ेंः निजी कार्यक्रम का अफसरों को न्योता देने पर बोलीं मंत्री, 'कनपटी पर बंदूक रखकर नहीं दिया निमंत्रण'

विवाद में रहा रेखा आर्य का अफसरों को न्योताः दरअसल, बीते दिनों उत्तराखंड में खाद्य विभाग का एक विवादित लेटर सामने आया था. जिसमें रेखा आर्य के निजी कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आने का निमंत्रण दिया गया था. यह लेटर मंत्री रेखा आर्य के कार्यालय की तरफ से लिखा गया था. उधर, लेटर सामने आते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना था कि जब राज्य में मॉनसून के चलते छुट्टियां रद्द की गई हैं और दूसरी तरफ खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से बाहर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है, क्या यह प्रदेश के लिए ठीक है? जिस पर उन्होंने सीएम धामी से संज्ञान लेने को कहा था.

कनपटी पर बंदूक रखकर नहीं दिया निमंत्रणः उधर, अपने निजी कार्यक्रम में विभाग के अफसरों को निमंत्रण देने के मामले पर बुरी तरफ फंसी रेखा आर्य ने स्पष्टीकरण दिया, लेकिन उसमें में भी विवादित बयान दे डाला. मामले पर खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'मैंने किसी की कनपटी पर बंदूक रखकर निमंत्रण नहीं दिया है, जिसको आना है वो अपनी मर्जी से आ सकता है.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो पता करेंगे कि यह पत्र किस स्तर पर लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.