ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया कॉलेज का निरीक्षण, विपक्ष पर बोला हमला

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 1:34 PM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी दल एक हो गए थे, परंतु उससे कुछ नहीं हुआ.

cabinet minister ganesh joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी एमपीजी कॉलेज का निरीक्षण कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया. इस दौरान गणेश जोशी विपक्ष पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. वह अपना काम कर रहे हैं. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने बताया कि कॉलेज में कई महत्वपूर्ण विषयों की कमी है. इस कारण छात्र-छात्राओं को देहरादून व अन्य जगह पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जल्द कॉलेज की समस्याओं को दूर करने के साथ ही शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में रोजगारपरक विषयों को शामिल करने के लिए जल्द उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक की जाएगी. गणेश जोशी ने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

गणेश जोशी ने विपक्ष पर बोला हमला

पूर्व में भी कॉलेज को 80 लाख रुपए दिए गए थे, जिससे कि कॉलेज को अपग्रेड किया जा सके. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी दल एक हो गए थे परंतु उससे कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें- गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम

पहले से ज्यादा बहुमत से केंद्र में सरकार मोदी के नेतृत्व में बनी. वहीं उत्तराखंड में भी विपक्ष कुछ भी कर ले, जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब विपक्ष के लोग घरों में बैठे थे तो भाजपा के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता अपनी जान हथेली में रखकर लोगों की मदद कर रहे थे.

गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार है और समय आने पर विपक्ष को जवाब मिल जाएगा. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने कहा कि कॉलेज में खेलकूद के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कॉलेज में इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की गई है. कॉलेज में 12 शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिनकी नियुक्ति की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.