ETV Bharat / state

अमृत योजना के सभी प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी से होगी जांच: बंशीधर भगत

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:46 PM IST

शहरी विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा अमृत योजना के सभी प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी. साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए.

Banshidhar Bhagat meeting
बंशीधर भगत की बैठक

देहरादून: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा में शहरी विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अमृत योजना के सभी कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाए. वाटर सप्लाई, सिवरेज और ड्रेनेज से संबंधित कार्यों को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ करें.

इस संबंध में मंत्री ने शहरी विकास विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त बैठक करके कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए. बंशीधर भगत ने सचिव शहरी विभाग और पेयजल के एमडी को अलग से बैठक करने को कहा. साथ ही अमृत योजना के अन्तर्गत सड़क में जो भी गड्डे खोदे जा रहे हैं, उसे उसी समय भरने के निर्देश दिए. इसके अलावा सड़कों की स्थिति ठीक करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: पुरोला विधायक पर लटकी दलबदल कानून की तलवार, प्रीतम सिंह ने स्पीकर को दी याचिका

बंशीधर भगत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्यों पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने को कहा. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर देते हुए 100 फीसदी कार्य करने का निर्देश दिया. जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त होने के बाद नक्शा पास होने संबंधित समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा यदि जनता की सुविधा को देखते हुए किन्ही नियमों में बदलाव करना हो तो कैबिनेट में प्रस्ताव लाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.