ETV Bharat / state

Joshimath Sinking पर 13 जनवरी को Cabinet Emergency Meeting, हो सकते हैं बड़े फैसले

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 2:20 PM IST

जोशीमठ मामले पर धामी सरकार ने आपात कैबिनेट बैठक (emergency cabinet meeting on joshimath case) बुलाई है. ये आपात कैबिनेट बैठक 13 जनवरी (emergency cabinet meeting on 13 january) को बुलाई गई है. कैबिनेट बैठक में जोशीमठ प्रभावितों को लेकर बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं.

Etv Bharat
Joshimath Sinking मामले पर 13 जनवरी को cabinet meeting

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 13 जनवरी को सचिवालय में मंत्रिमंडल की आपात बैठक (emergency cabinet meeting on 13 january) बुलाई गई है. इस कैबिनेट बैठक में मुख्य रूप से जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों (Dhami government on Joshimath case) को अधिक से अधिक मुआवजा दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही प्राधिकरण को लेकर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में जोशीमठ जैसे अन्य क्षेत्रों में बसे गांव और कस्बों का नए सिरे से सर्वे कराया जाने को लेकर भी निर्णय लिया जाना है.

जोशीमठ (Landslide in Joshimath) मामले पर राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है. अब इस मामले में जल्द ही राज्य सरकार ने आपात कैबिनेट बैठक (emergency cabinet meeting on joshimath case) बुलाने पर भी फैसला किया है. 13 जनवरी को धामी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में जोशीमठ को लेकर कुछ जरूरी निर्णय लिये जा सकते हैं. इस इस क्षेत्र में चलने वाले पावर प्रोजेक्ट्स (Big decisions on power projects) और आपदा प्रभावितों को लेकर कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं. सरकार जोशीमठ के सभी प्रभावित परिवारों को किसी अन्य जगह पर पुनर्वास करने का रोड मैप बना चुकी है. लिहाजा पुनर्वास के प्रावधानों में भी कुछ बदलाव किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी इस बैठक में मुहर लग सकती है.
पढे़ं- सिस्टम में फोड़े को घाव बनने का होता है इंतजार, जोशीमठ मामले में भी यही हुआ: सुबोध उनियाल

कुल मिलाकर जोशीमठ में आई आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है. देर से ही सही लेकिन राज्य सरकार आपदा प्रभावित सभी परिवारों को किसी अन्य जगह पर पुनर्वास किए जाने का निर्णय भी ले चुकी है. इसके लिए जमीन भी तलाशी ली गई है. लिहाजा जिन जमीनों को पुनर्वास के लिए चुना गया है, उन जमीनों की भूगर्भीय जांच भी कराई जा रही है. सरकार तमाम मामलों पर गंभीरता से विचार कर रही है. जिस कड़ी में आपात कैबिनेट बैठक बुलाई जा रही है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.