ETV Bharat / state

ABVP और तेरापंथ युवक परिषद लगाएंगे रक्तदान शिविर, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:46 AM IST

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है. वहीं 17 सितंबर को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब दो हजार रक्त संग्रह बूथ स्थापित कर रक्तदान (Dehradun Blood Donation Camp) का महाअभियान चलाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इस संबंध में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दाग ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आगामी 17 सितंबर को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब दो हजार रक्त संग्रह बूथ स्थापित कर रक्तदान (Dehradun Blood Donation Camp) का महाअभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सिटी ब्लड बैंक में अभातेयुप के 75वें स्थापना दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव रक्तदान का नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाया जाएगा. इधर बृहस्पतिवार को एबीवीपी डीएवी कॉलेज डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया और कहा कि हमें राष्ट्र प्रथम के भाव से काम करना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ देश व समाज के हितों के लिए भी आगे बढ़ कर भाग लेना चाहिए.
पढ़ें-देहरादून में एंटी ह्यूयन ट्रैफिकिंग यूनिट का स्पा सेंटरों पर छापा, तीन में गड़बड़ी पर लगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि सर्दियां निकट हैं, ऐसे में गरीबों को गर्म कपड़े वितरित करके उनके दिक्कतों को कम किया जा सकता है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी हमें काम करना चाहिए. इसके साथ-साथ जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.