ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 332 हुई, 50 की मौत

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:29 PM IST

उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 332 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 50 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है.

dehradun
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 332 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 295 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. यहां 208 मरीज भर्ती हैं. वहीं देहरादून जिले में अभीतक 44 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अभीतक 18 लोग स्वस्थ हुए है.

ये भी पढ़ेंः राजीव तलवार तीसरी बार अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक नियुक्त

वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 32 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी होगी. साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है.

इन अस्पतालों में हो रहा है इलाज

  1. श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून
  2. ओएनजीसी अस्पताल देहरादून
  3. सीएमआई हॉस्पिटल देहरादून
  4. दून मेडिकल कॉलेज
  5. एम्स ऋषिकेश
  6. हिमालयन जौलीग्रांट अस्पताल
  7. मैक्स हॉस्पिटल देहरादून
  8. विनय विशाल देहरादून
  9. मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून
  10. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी
  11. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल हॉस्पिटल श्रीनगर
  12. मैक्सवेल हॉस्पिटल देहरादून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.