ETV Bharat / state

बीजेपी 70 विधानसभा में समर्पित कार्यकर्ताओं को देगी बाइक, मिशन-2022 को मिलेगी रफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 10:53 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं अब बीजेपी हाईटेक तरीके से मैदान में उतर रही है. बीजेपी अपने 70 विधानसभाओं में बूथ स्थर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल मुहैया करा रही है.

uttarakhand
uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) में अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं. पार्टी नेता जनता के बीच जाकर नये-नये तरीकों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जहां कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधने का काम कर रही है, वहीं अब बीजेपी हाईटेक तरीके से मैदान में उतर रही है. बीजेपी अपने 70 विधानसभाओं में बूथ स्थर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल मुहैया करा रही है.

देहरादून में मौजूद भाजपा कार्यालय पर नई मोटरसाइकिल पार्टी ने अपने 70 विधानसभाओं पर समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए मंगवाई हैं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभाओं पर नियुक्त किए गए समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए यह दोपहिया वाहन मंगवाए गए हैं. पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए 70 विधानसभाओं में 70 कार्यकर्ता आगामी 4 महीनों लगातार जनसंपर्क में रहेंगे और लोगों से जुड़कर पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को बारे में बताएंगे.

बीजेपी 70 विधानसभा में समर्पित कार्यकर्ताओं को देगी बाइक.

पढ़ें: उत्तराखंड की स्थिति पर नजर रख रहे PM मोदी, सरकार भेज रही हर पल की रिपोर्ट

बीजेपी का कहना है कि 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के समर्पण और ऊर्जा में और अधिक गति लाने के लिए पार्टी द्वारा विस्तारकों को यह दोपहिया वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ताकि पार्टी हर व्यक्ति से जुड़ सकें. साथ ही उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी द्वारा उनके डेडिकेटेड कार्यकर्ता के काम को आसान करने के लिए यह राहत दी गई है. यह सभी दोपहिया वाहन पार्टी के नाम पर दर्ज हैं और यह केवल उपयोग करने के लिए 70 विधानसभा में मौजूद 70 समर्पित कार्यकर्ताओं को दी जाएंगी.

Last Updated : Oct 21, 2021, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.