ETV Bharat / state

मिशन 2024 को लेकर दुष्यंत गौतम की सांसदों के साथ बैठक, लैंड जिहाद मुद्दे पर थपथपाई धामी सरकार की पीठ

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:42 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है. आज दुष्यंत गौतम दिनभर पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं, देर शाम दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड के सभी सांसदों की बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहें. बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई.

दुष्यंत गौतम की सांसदों के साथ बैठक
दुष्यंत गौतम की सांसदों के साथ बैठक

देहरादून: बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम अपने तीन दिवसीय प्रवास पर सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे. आज दुष्यंत पार्टी द्वारा आयोजित ज्योतिबा फूले कार्यक्रम में कई जगहों पर शामिल हुए. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी पहले देहरादून और फिर विकासनगर के कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं देर शाम दुष्यंत गौतम ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम आवास पर उत्तराखंड के सभी सांसदों के साथ बैठक की. जिसमें पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहे.

मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम तक चली इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहे. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बैठक में शामिल रहे. बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ चुनाव के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की गई. वही सरकार की कामों और उपलब्धियों के बारे में भी सांसदों से फीडबैक लिया गया.
ये भी पढ़ें: गेहूं काट रही महिलाओं के बीच पहुंचे हरदा, MSP कम होने पर सरकार को घेरा

वहीं, बैठक से पहले पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश में चल रहे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस विषय पर जिस तरह से अपनी तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है. निश्चित तौर से उत्तराखंड में सरकारी और निजी भूमि पर अवैध धार्मिक स्थलों का निर्माण बढ़ता जा रहा है. जिस पर सरकार द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा देवभूमि में अवैध मजारों का और मजबूत होना निश्चित तौर से एक धार्मिक अतिक्रमण है. जिसमें सरकार बेहतर कार्रवाई कर रही है. वही इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में लाए गए सख्त धर्मांतरण कानून पर भी उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा उत्तराखंड का यह कानून निश्चित तौर से पूरे देश के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.