ETV Bharat / state

हरक के 'नालायक' बयान पर बोले दुष्यंत- परिवार के 'उदंडी बालक' को लगाएंगे डांट

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:22 PM IST

बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने हरक सिंह रावत के इस बयान को अनुशासनहीनता के दायरे में माना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घर में प्यारे बालक को डांट लगाई जाती है, उसी तरह से हरक सिंह रावत को भी डांट लगाई जाएगी.

Bjp state in charge dushyant kumar gautam
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम

देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विवादित बयान के बाद एक बाद फिर से बीजेपी असहज नजर आ रही है. वहीं, हरक सिंह रावत के दिये बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बैकफुट में नजर आ रहे हैं. बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि हरक सिंह रावत के बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं, ये बात उन्होंने अलग परिपेक्ष्य में कही थी.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर विवादित बयान देकर उन्होंने बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. दरअसल, हरक सिंह रावत ने मंगलवार (28 सितंबर) को मसूरी में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की सरकारों और मुख्यमंत्रियों को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिस पर एक बार फिर से सियासी गलियारों में खलबली मच गई.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का बयान.

क्या था हरक सिंह रावत का विवादित बयान-

''उत्तराखंड को बने ही भले दो दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका हो, लेकिन किसी भी मंत्री और विधायकों ने प्रदेश का भला नहीं किया. ऐसा हम नहीं, बल्कि वन मंत्री हरक सिंह रावत खुद कह रहे हैं. उन्होंने कहा जिन्होंने इस राज्य के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया, उनकी आत्मा जरूर देख रही होगी कि हमारे संकल्प को इन नालायकों ने पूरा नहीं किया, जिसमें मैं भी शामिल हूं.''

पढ़ें-'नालायकों' ने उत्तराखंड का विकास नहीं किया, उसमें मैं भी शामिल: हरक सिंह रावत

वहीं, हरक सिंह रावत के इस बयान को लेकर उत्तराखंड भाजपा कहीं न कहीं असहज भी नजर आ रही है. बुधवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से जब हरक सिंह रावत के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को टाल दिया. मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत के बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. कौशिक ने कहा कि मीडिया में बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने जो बात कही थी वो दूसरे परिपेक्ष्य में थी.

उधर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने हरक सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि हर एक परिवार में एक उदंडी बालक होता है और हरक सिंह रावत का नेचर भी उस बालक के जैसा है. उनकी मंशा और भावना इस तरह की नहीं है. हालांकि, दुष्यंत कुमार गौतम ने हरक सिंह रावत के इस बयान को अनुशासनहीनता के दायरे में मानते हुए कहा कि जिस तरह से घर में प्यारे बालक को डांट लगाई जाती है, उसी तरह से हरक सिंह रावत को भी डांट लगाई जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.