ETV Bharat / state

मुझ पर बीसी खंडूड़ी का आशीर्वाद, मनीष की होगी जमानत जब्त: तीरथ सिंह रावत

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:43 AM IST

इस बार पौड़ी लोकसभा चुनाव आम से खास बना हुआ है. पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी खुद पर खंडूड़ी का आशीर्वाद होना बताकर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं.

चुनाव प्रचार करते तीरथ सिंह रावत.

ऋषिकेश: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान शुरू हो गया है. पौड़ी में इस बार कांग्रेस ने पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने उनके राजनीतिक चेले यानि शिष्य तीरथ सिंह रावत पर दांव खेला है. इस बीच तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीसी खंडूड़ी मेरे गुरू हैं वह लोकसभा लोकसभा में मेरा ही प्रचार करेंगे, मैं उनका आशीर्वाद लेकर आया हूं.

चुनाव प्रचार करते तीरथ सिंह रावत.


उल्लेखनीय है इस बार पौड़ी लोकसभा चुनाव आम से खास बना हुआ है. पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी खुद पर खंडूड़ी का आशीर्वाद होना बताकर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. जहां कांग्रेस ने मनीष खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव को रोचक बना दिया है वहीं बीजेपी ने बीसी खंडूड़ी के राजनीतिक चेले यानि शिष्य तीरथ सिंह रावत पर दांव खेला है. कांग्रेस द्वारा मनीष खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से लगातार यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी अपने बेटे मनीष खंडूरी का प्रचार करेंगे या राजनीतिक शिष्य तीरथ सिंह रावत के लिए वोटरों को वोट देने की अपील करेंगे.

इसमें अभी भी असमंजस की स्थित बनी हुई है. बीते रोज नरेंद्र नगर में रोड शो करने पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीसी खंडूरी भाजपा के पुराने सिपाही रहे हैं, जिसके साथ ही वह मेरे राजनीतिक गुरू भी हैं. उन्होंने मुझे चुनाव मैदान में उतारने से पहले अपना आशीर्वाद दिया है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीसी खंडूड़ी हर तरह से मेरे साथ खड़े हैं. कुछ लोग एक गलत अफवाह फैला रहे हैं. किसी को भी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है.

Intro:ऋषिकेश-लोकसभा चुनाव में पौड़ी से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीसी खंडूड़ी को लेकर कहा कि बीसी खंडूड़ी मेरे गुरु हैं वह लोकसभा लोकसभा में मेरा ही प्रचार करेंगे मैं उनका आशीर्वाद लेकर आया हूं।



Body:वी/ओ- भाजपा ने पौड़ी लोकसभा से तीरथ सिंह रावत को चुनाव मैदान में उतारा है तो वही कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतरे मनीष खंडूड़ी जो कि पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूड़ी के बेटे हैं, बीसी खंडूड़ी के बेटे को कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से लगातार यह प्रश्न उठ रहा था कि आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी अपने बेटे मनीष खंडूरी का प्रचार करेंगे या राजनीतिक शिष्य तीरथ सिंह रावत का बीते रोज नरेंद्र नगर रोड शो करने पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीसी खंडूरी भाजपा के पुराने सिपाही रहे हैं जिसके साथ ही वह मेरे राजनीतिक गुरु हैं उन्होंने मुझे चुनाव मैदान में उतरने से पहले अपना आशीर्वाद दिया है।


Conclusion:वी/ओ-- तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीसी खंडूड़ी हर तरह से मेरे साथ खड़े हैं कुछ लोग एक गलत तरीके का अफवाह फैला रहे हैं किसी को भी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है।

बाईट--तीरथ सिंह रावत(पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी,भाजपा)

विजुअल ftp से भेजे हैं
FOLDER NAME--TEERATH SINGH RAWAT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.