ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधानमंडल दल की बैठक, आज होगी मॉकड्रिल

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 6:36 AM IST

बीजेपी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जीतना में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक की है, जिसमें विधायकों को चुनाव से जुड़ी जानकारियां दी गई.

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक
बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक

देहरादून: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है, जिसके लिए बीजेपी ने अपनी पूरी तैयारी कर रही है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर दल की बैठक आहूत की गई.

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार समेत पार्टी के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहे है. बैठक में पार्टी ने अपने सभी विधायकों को मतदान के दिन देहरादून में ही रहने को कहा है. पार्टी की तरफ व्हिप भी जारी किया है.
पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी ने दी बधाई

आज राष्ट्रपति चुनाव के तहत बीजेपी विधायकों का मॉकड्रिल होना है. इस दौरान दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आने वाले वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल चुनावी जानकारियां विधायकों को देगे. वहीं आज की बैठक में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों को पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विधायकों को किन बातों के विशेष ध्यान रखा है, इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई. बीजेपी की तरफ कोशिश की जा रही है, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक भी मत विधायक की कम जानकारी के कारण खराब ना हो.

Last Updated : Jul 17, 2022, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.