ETV Bharat / state

डीजीपी से मिले BJP नेता, त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:14 PM IST

बीजेपी नेताओं ने डीजीपी से मुलाकात की. इन नेताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वाले न्यूज चैनल, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Trivendra Singh Rawat
डीजीपी से मिले BJP नेता

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh) के खिलाफ भ्रामक समाचार फैलाने (Misleading news against Trivendra Singh Rawat) के मामले को लेकर आज बीजेपी नेताओं ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात (BJP leaders meet DGP Ashok Kumar) की. इस दौरान इन नेताओं ने इस मामले में एक शिकायती पत्र भी डीजीपी को सौंपा और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.

भाजपा के शिकायत पत्र में कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर कर त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि धूमिल करने के प्रयास में सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज चैनल एवं समाचार पत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस डीजीपी को सौंपे पर गए प्रार्थना पत्र में आरोपित समाचार पत्रों, न्यूज चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा चलाए गए भ्रामक खबरों के सबूत भी दिए गए हैं.
पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक मामले में केंद्रपाल ने जमानत तुड़वाकर किया सरेंडर, STF की रडार पर 60 नकलची

बीजेपी का कहना है कि, पहले 20 विधायकों को बीजेपी से तोड़कर कांग्रेस में शामिल कर विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली भ्रामक खबर चलाई गई. वहीं, वर्तमान समय में अब UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जोड़कर भ्रामक खबरें फैलाकर झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

इस मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कई न्यूज चैनलों और प्लेटफॉर्म के संचालकों को आपत्ति दर्ज कराई गई, जिसके चलते संबंधित न्यूज चैनलों द्वारा खबरों का खंडन भी किया गया. जिला भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह, कुलदीप सहित तमाम अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के खिलाफ षड्यंत्र के तहत भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले संबंधित चैनल सोशल मीडिया और अन्य समाचार प्लेटफार्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.