ETV Bharat / state

PM मोदी की ''मन की बात'': 100वें एपिसोड को लेकर बीजेपी ने की खास तैयारी, प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 6:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशभर में काफी लोकप्रिय है. जो कि प्रधानमंत्री समय समय पर करते रहते हैं. इसी कार्यक्रम का 100 वां संस्करण आगामी 30 अप्रेल को आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिये भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और इस कार्यक्रम को एक उत्सव की तरह मनाना चाहते हैं. इसके लिये बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के हर बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे.

100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा में उत्साह
100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा में उत्साह

100वें एपिसोड को लेकर बीजेपी ने की खास तैयारी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करते रहे है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण का आयोजन 30 अप्रैल को होने जा रहा है, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल, 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने 100वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

हर बूथ पर सुना जाएगा मन की बात कार्यक्रम: बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. जिसमें हर बूथ पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी बीजेपी विधायक और सांसद हर बूथ पर जनसंपर्क करने का कार्य करेंगे. जिसके लिये भाजपा संगठन अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. ताकि 100वें मन की बात कार्यक्रम को जनता के बीच प्रसारित किया जा सके. बता दें कि आगामी चुनावों के मद्देनजर भी भाजपा संगठन इसे जनता के बीच ले जाना चाहती है.
यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: उत्तराखंड में सीएम से लेकर तमाम हस्तियों के Twitter ने हटाए ब्लू टिक, लिस्ट पर डालें एक नजर

बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं कार्यक्रम के लिये: वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुना जाता है. साथ ही इस कार्यक्रम से लोग अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. क्योंकि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के जरिए सीधे पीएम से जुड़ते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी इसे एक उत्सव के रूप में मनाने जा रही है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उत्साहित है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.