ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षदों ने एसएसपी से की मुलाकात, सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 7:54 PM IST

मेयर सुनील उनियाल गामा और सोनिया आनंद के बीच विवाद का मामला गरमाता जा रहा है. आज बीजेपी पार्षदों ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से मुलाकात कर सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

sonia anand rawat allegation on mayor sunil uniyal gama
सोनिया आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

देहरादूनः मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ अभद्रता मामले में अब बीजेपी पार्षद लामबंद हो गए हैं. इस मामले में आज बीजेपी पार्षदों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और उनसे सहस्त्रधारा रोड स्थित निगम की जमीन पर सोनिया आनंद की ओर से किए गए कब्जे को हटाने की मांग की. वहीं, पार्षदों ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को भी ज्ञापन सौंपकर सोनिया आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई.

बता दें कि बीती 27 अप्रैल को गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद और मेयर सुनील उनियाल गामा के बीच पार्क की एनओसी निरस्त किए जाने को लेकर बवाल हुआ था. सोनिया आनंद ने मेयर सुनील उनियाल गामा के दफ्तर पहुंचकर राजेश्वर नगर फेज वन में पार्क निर्माण के मामले पर खूब हंगामा किया.

सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग.

ये भी पढ़ेंः सोनिया आनंद ने लगाए देहरादून मेयर पर गंभीर आरोप, दफ्तर में सुनाई खूब खरी-खोटी

सोनिया आनंद ने आरोप लगाया था कि मेयर (dehradun mayor sunil uniyal gama) ने नियमों को ताक पर रखकर पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी को निरस्त किया है. नगर निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है. जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों ने कार्यालय में काम ठप कर दिया. पार्षद भी आंदोलन पर उतर गए.

बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि संस्था की आड़ में सोनिया आनंद (Sonia Anand Rawat) नगर निगम की जमीनों पर पार्क बनाकर कब्जा करना चाहती है, लेकिन उनके मंसूबों को पार्षद कामयाब नहीं होने देंगे. बीजेपी पार्षद अमृता सिंह ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी भी हड़ताल के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन वो नहीं चाहते हैं कि हड़ताल हो, क्योंकि आम जनता को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः मेयर से अभद्रता पर भड़के पार्षद और निगम कर्मचारी, सोनिया आनंद पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि अगर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे तो आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मेयर के साथ जिस तरह से अभद्र व्यवहार हुआ है, वह कोई भी सहन नहीं कर सकता है. इसलिए आज एसएसपी से मुलाकात कर सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया तो नगर निगम के पार्षदों ने आकर मुलाकात की है. पार्षदों की ओर से बताया गया है कि किसी महिला ने सरकारी पर कब्जा कर पार्क बना दिया है. जिस पर आश्वासन दिया गया है कि पुलिस की मदद निगम को चाहिए तो उन्हें दी जाएगी. साथ ही जो भी शिकायत है, उनकी भी जांच की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 29, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.