ETV Bharat / state

इतिहास में पहली बार पूरी तरह भगवामय होगा उत्तराखंड! बदला राजनीतिक नक्शा

author img

By

Published : May 29, 2022, 8:51 PM IST

Updated : May 29, 2022, 10:06 PM IST

उत्तराखंड की तीनों राज्यसभा सीटों पर भी जल्द ही भाजपा के प्रतिनिधि सदस्य बनने जा रहे हैं. दो राज्यसभा सीटें पहले ही भाजपा के खाते में हैं. इन पर अनिल बलूनी और नरेश बंसल सदस्य चुनकर गए हैं. अब तीसरी और आखिरी राज्यसभा सीट के लिए मई में चुनाव हैं. जिसके लिए कल्पना सैनी को चुना गया है. इस सीट पर अब तक कांग्रेस के प्रदीप टम्टा राज्यसभा सदस्य थे. संख्या बल के आधार पर कल्पना सैनी का राज्यसभा जाना तय है.

For the first time in Uttarakhand, BJP captures Rajya Sabha and Lok Sabha seats along with the assembly
इतिहास में पहली बार पूरी तरह भगवामय होगा उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार राजनीतिक रूप से भाजपा प्रदेश पर पूरी तरह से काबिज होने जा रही है. राज्य में विधानसभा से लेकर लोकसभा और राज्यसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने वाला है. अभी भाजपा ने राज्यसभा के लिए डॉ कल्पना सैनी को उत्तराखंड से प्रत्याशी बनाया है और उनका राज्यसभा जाना तय है. डॉ कल्पना सैनी के राज्यसभा जाने के बाद ये पहला मौका होगा जब विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा

उत्तराखंड में राज्य स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा जब राज्य में एक ही पार्टी ने न केवल राज्य सरकार बल्कि सभी लोकसभा और राज्यसभा सीटों पर भी काबिज होने जा रही है. दरअसल, प्रदेश में लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही है. यही नहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने लगातार दूसरी बार पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी. उधर अब राज्य की तीनों राज्यसभा सीटों पर भी जल्द ही भाजपा के प्रतिनिधि सदस्य बनने जा रहे हैं.

इतिहास में पहली बार पूरी तरह भगवामय होगा उत्तराखंड

यूं तो तीन में से दो राज्यसभा सीटें पहले ही भाजपा के खाते में हैं. इन पर अनिल बलूनी और नरेश बंसल सदस्य चुनकर गए हैं. अब तीसरी और आखरी राज्यसभा सीट पर भी मई में चुनाव है. जिसके लिए कल्पना सैनी को चुना गया है. इस सीट पर अब तक कांग्रेस के प्रदीप टम्टा राज्यसभा सदस्य थे.

पढे़ं-राज्यसभा चुनाव: BJP ने उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी

प्रदेश में बहुमत के आधार पर यह साफ है कि इस सीट पर भी भाजपा का ही प्रतिनिधि राज्यसभा पहुंचेगा. इस तरह राज्य में यह पहला मौका होगा जब प्रदेश राजनीतिक रूप से पूरी तरह भगवा होगा. हालांकि इस स्थिति को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहती है कि राज्य में भले ही पूरी तरह से भाजपा काबिज हो जाए. लेकिन इसका फायदा उत्तराखंड को नहीं मिलने जा रहा है. पहले ही उत्तराखंड ट्रिपल इंजन पा चुका है, लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड में विकास को लेकर का कोई खास फर्क नहीं पड़ा है.

पढे़ं- पुरोला एसडीएम ने BJP विधायक से बताया जान का खतरा, दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ थाने में दी तहरीर

उत्तराखंड में वैसे कांग्रेस भी राज्य में सरकार लाने के साथ ही सभी पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. लेकिन तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस अपने प्रतिनिधियों को भेजने में कामयाब नहीं हो पाई. इसकी वजह यह रही कि कांग्रेस दोबारा राज्य में लगातार चुनकर नहीं आ सकी. कांग्रेस मौजूदा स्थिति में जिस तरह से आरोप लगा रही है उस पर भाजपा के अपने तर्क हैं.

भाजपा की मानें तो राज्य को ट्रिपल इंजन और पूरी तरह से भगवा होने का पूरा लाभ मिल रहा है. प्रदेश में रेलवे लाइनों पर तेज गति से काम हो रहा है. तमाम मार्गों के निर्माण और नए प्रोजेक्ट की भरमार लगी हुई है. इसकी सीधी वजह प्रदेश में ट्रिपल इंजन है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है.

Last Updated : May 29, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.