ETV Bharat / state

उत्तराखंड की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, राधा रतूड़ी बनीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:56 PM IST

उत्तराखंड शासन ने शासनस्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. उत्तराखंड शासन द्वारा किए इस फेरबदल में 22 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं.

उत्तराखंड शासन
उत्तराखंड शासन

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने शासनस्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. उत्तराखंड शासन द्वारा किए इस फेरबदल में 22 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं. उत्तराखंड में इतिहास बदल कर सरकार दोहराने वाली भाजपा सरकार ने जब से कामकाज संभाला है, उसी दिन से शासन स्तर पर भी बड़े फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

uttarakhand
22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

पिछले 1 हफ्ते से लगातार सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि शासन स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से कमान संभालने के बाद बड़े बदलाव करते हुए शासन स्तर पर अधिकारियों के विभागों में फेरबदल करेंगे.

uttarakhand
22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

ये भी पढ़ेंः मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'

मंगलवार देर शाम उत्तराखंड शासन से 22 शासन स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल की सूची जारी हुई है. शासन द्वारा जारी हुई इस सूची में मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं. जिसमें राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.