ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अक्षत कलश यात्रा की धूम, मंत्रियों ने संभाला मोर्चा, बड़ी प्लानिंग की तैयारी में BJP

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 5:03 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके लिए भाजपा अयोध्या से पूजित अक्षत घर घर पहुंचा रही है. इसके साथ ही सभी को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र के साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी है. जिसके लिए जल्द ही उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी.

Ayodhya Ram Temple
उत्तराखंड में अक्षत कलश यात्रा की धूम

देहरादून/ऋषिकेश/मसूरी: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. जिसकी तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की कवायद में जुटी हुई है. केंद्र सरकार समेत तमाम भाजपा शासित राज्य सरकारों और भाजपा संगठन का सहयोग भी मिल रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड भाजपा, प्रदेश के घर-घर में जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत और अयोध्या आने के लिए निमंत्रण पत्र बांट रही है. जिससे अधिक से अधिक लोग भगवान राम का दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

7 जनवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक: भाजपा इन दिनों पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. भाजपा, आने वाले दिनों में तमाम बैठकें आयोजित करने जा रही है. जिसके तहत चार जनवरी को भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी और सात जनवरी को शीर्ष नेताओं की देहरादून में बैठक होने जा रही है. चार जनवरी को मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में पार्टी नेतृत्व की ओर से तय किए गए चुनाव रणनीतियों को साझा किया जाएगा. इसके बाद 7 जनवरी को पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. जिस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.

पढे़ं- 'अयोध्या राम मंदिर में कौन सी मूर्ति गर्भगृह में लगेगी ये तय संत करेंगे' : जन्मभूमि ट्रस्ट

घर-घर पहुंचाये जा रहे पूजित अक्षत: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया चार जनवरी को भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद 7 जनवरी को भाजपा के शीर्ष नेताओं की देहरादून में बैठक होगी. इसके अलावा, 22 जनवरी को रामजन्म भूमि में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसके मद्देनजर अयोध्या से आये पूजित अक्षतों को घर घर पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए जनजागरण का कार्यक्रम चल रहा है. साथ ही सभी परिवारों को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है.

Ayodhya Ram Temple
प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया निमत्रंण

प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया निमत्रंण: ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित किया. इस दौरान अक्षत कलश यात्रा का आशुतोष नगर में स्वागत किया गया. कलश के स्वागत के साथ जय श्री राम के नारे लगे. इस दौरान यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम सभी 22 जनवरी को ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी होने जा रहे हैं. प्रेमचंद अग्रवाल की अगुआई में कलश यात्रा निकालकर सभी रामभक्तों को आमंत्रित भी किया गया.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या राम मंदिर

पढे़ं-'बिना सरियों के बन रहा राम मंदिर, नींव में लगे सेंसर', रुड़की CBRI ने निर्माण में निभाई अहम भूमिका

मसूरी में अक्षत कलश यात्रा: पहाड़ों की रानी मसूरी में जय श्री राम के जय घोष के साथ अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा मसूरी के टिहरी बस स्टैंड से गांधी चौक तक निकाली गई. इसमें आरएसएस कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई. पूरा वातावरण और राम में नजर आया भारत माता की जय व वंदे मातरम के भी नारे सुनाई देते रहे. प्रत्येक घर की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. 22 जनवरी 2024 तक अक्षत कलश पूजन करने का संकल्प लिया गया. कलश यात्रा का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया. इस मौके पर मसूरी के सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.