ETV Bharat / state

CM के निर्देश पर सहकारी समिति का सहायक निबंधक सस्पेंड, भ्रष्टाचार के हैं आरोप

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:56 AM IST

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सख्त निर्देशों के बाद सहायक निबंधक सहकारी समितियां हरीश चंद्र खंडूड़ी को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से कई मामले सामने आए हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत के सख्त निर्देशों के बाद सहायक निबंधक सहकारी समितियां हरीश चंद्र खंडूड़ी को निलंबित कर दिया गया है. हाल ही में हरीश चंद्र खंडूड़ी पर भ्रष्टाचार से जुड़े कई आरोप लगे थे, जिनकी जांच के आदेश भी दिए गए थे.

प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के बाद सहकारिता विभाग में सहायक निबंधक हरीश चंद्र खंडूड़ी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि हाल ही में सहायक निबंधक पर आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए थे. सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम ने निलंबन को लेकर आदेश जारी किए हैं. जिला सहायक निबंधक हरीश चंद्र खंडूड़ी पर संविदा पर गलत तरीके से नियुक्तियां करने का आरोप है. यही नहीं यूरिया खाद के एक ट्रक के गबन से जुड़े मामले में भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप उन पर लगे हैं.

आरोप है कि सहकारिता के निबंधक द्वारा दिए गए आदेशों की भी जिला सहायक निबंधक की तरफ से अवहेलना की जाती रही और अपने करीबियों को अहम पद पर बनाए रखा. इसके अलावा दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यकालीन ऋण वितरण में जिला सहायक निबंधक के द्वारा सही मॉनिटरिंग न करने के कारण मध्यकालीन ऋण वितरण नहीं होने का भी आरोप है. जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई है.

पढ़ें: त्रिवेंद्र के सवाल पर प्रभारी का जवाब, भाजपा में पद पर एक ही बना रहेगा ऐसा संभव नहीं

बता दें कि, जिला सहायक निबंधक अधिकारी हरीश चंद खंडूड़ी पर कई आरोप लगने के बावजूद भी अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी. अब मुख्यमंत्री तीरथ ने जिस तरह से सख्ती दिखाई है उसके बाद इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.