ETV Bharat / state

देहरादून: RTO कार्यालय में जाने से पहले पढ़ें ये खबर, करना होगा यहां आवेदन

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:49 PM IST

देहरादून आरटीओ कार्यालय के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या सीमित रह गई है. ऐसे में आज बैठक कर निर्णय लिया गया है कि आरटीओ कार्यालय आने से पहले लिंक पर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद मिली तारीख को ही आपको कार्यालय आना होगा.

Dehradun Latest Hindi News
देहरादून आरटीओ कार्यालय

देहरादून: कोरोना की चपेट में देहरादून आरटीओ कार्यालय भी आ गया है. देहरादून आरटीओ कार्यालय में आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि कार्यालय में सोमवार से सीमित संख्या के आधार पर सभी कार्य किए जाएंगे. साथ ही पुराने लंबित लर्निंग लाइसेंस की भी परीक्षा की जाएगी. फिलहाल, नए लर्निंग लाइसेंस अभी नहीं बन पाएंगे. आरटीओ कार्यालय में पिछले दिनों 10 कर्मचारी सहित आरटीओ कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या सीमित है.

ऐसे बनेंगे लर्निंग लाइसेंस: कार्यालय में आने से पहले आवेदकों को आरटीओ कार्यालय द्वारा दिए गए लिंक पर आवेदन करना होगा और तभी आरक्षित तारीख पर ही कार्यालय में आ सकेंगे. परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदकों को सारथी पोर्टल http://sarathi.parivahan.gov.in पर स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट बुक होने के बाद आवेदकों को आईडीटीआर झाझरा में परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. प्लॉट के आधार पर आईडीटीआर झाझरा में एक दिन में केवल 100 आवेदकों का टेस्ट लिया जाएगा.

लर्निंग लाइसेंस के ऐसे आवेदक जिनका पूर्व में दिए गए स्लॉट तारीख को परीक्षा नहीं हो पाई. उन आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा. समय आरक्षित होने पर संबंधित तारीख को आवेदक परीक्षा के लिए कार्यालय में आएंगे, जिसके लिए एक दिन में लिंक पर केवल 30 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा. पूर्व में लंबित लर्निंग लाइसेंस की संख्या अधिक होने के कारण नए आवेदन अभी स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

पढ़ें- कोरोना का कहर: देहरादून में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द, DM ने दिए निर्देश

लर्निंग के नए आवेदनों को छोड़कर संबंधित कार्यों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिसके लिए 1 दिन में सिर्फ 50 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा.

आरटीओ से जारी होने वाले परमिट से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन के लिए आवेदकों को ऑनलाइन लिंक http://appointment.rtodoon.in पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा,जिसके लिए 1 दिन में मात्र 50 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा.

प्रवर्तन शाखा और प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किए गए वाहनों के चालानों का निस्तारण के लिए आवेदकों को ऑनलाइन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिसके लिए एक दिन में मात्र 50 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा.

टैक्स पंजीयन शाखा और पूर्व में पंजीकृत वाहनों से संबंधित कार्य के लिए आवेदकों को ऑनलाइन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिसके लिए एक दिन में मात्र 50 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा.

वाहन फिटनेस से संबंधित कार्य के लिए आवेदकों को ऑनलाइन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिसके लिए 1 दिन में केवल 50 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा.

आवेदनों के अलावा कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न वाहन स्वामियों के संगठनों और यूनियन के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा.

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार नए लर्निंग लाइसेंस छोड़कर आरटीओ से संबंधित सभी कार्य सीमित संख्या के आधार पर किए जाएंगे. साथ ही आवेदकों को कार्यालय आने से पहले आरटीओ विभाग द्वारा दिए गए लिंक पर आवेदन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.