ETV Bharat / state

रत्सासन फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, रकुल प्रीत संग फिल्माए सीन

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:01 PM IST

उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. यहां की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर खींच लाती हैं. इसी कड़ी में मसूरी में रत्सासन फिल्म की रीमेक की शूटिंग चल रही है. इसमें अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अभिनय कर रहे हैं. फिल्म के सीन देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में फिल्माए जाएंगे.

mussoorie film shooting
रत्सासन फिल्म की शूटिंग

मसूरीः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंच गए हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह हैं. मंगलवार को मसूरी के बार्लोगंज स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए. मसूरी में अक्षय कुमार की शूटिंग देखने और उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ देखी गई. सुरक्षा को लेकर मसूरी पुलिस और शूटिंग यूनिट की ओर से विशेष इंतजाम किया गया था. वहीं, अक्षय कुमार ने मीडिया और अपने प्रशंसकों से दूरी बना कर रखी है.

बता दें कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रत्सासन की शूटिंग मसूरी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली रकुल प्रीत सिंह भी मसूरी में हैं. बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रत्सासन को लेकर अभी से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत की फिल्म का रीमेक हिंदी में किया जा रहा है. शूटिंग के लिए कई स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है. साथ ही इसमें कई स्कूलों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं.

मसूरी में रत्सासन फिल्म की शूटिंग.

ये भी पढ़ेंः फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड फेवरेट डेस्टिनेशन, OTT प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाएगी सरकार

इंप्रेशन ग्रुप के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर मयंक तिवारी हैं. जबकि, फिल्म के निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी हैं. अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म सस्पेंस एवं थ्रिलर बताई जा रही है. फिल्म की शूटिंग मसूरी, धनौल्टी, देहरादून समेत कई स्थानों पर की जाएगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले फिल्म के सीन विदेशों में भी फिल्माए जा चुके हैं और अब फिल्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो जल्द ही दर्शकों के बीच होगी.

उत्तराखंड में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग: उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (film shooting destination uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज

उत्तराखंड में शूट होने वाली फिल्मों में मधुमती, राम तेरी गंगा मैली, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हईशा, बत्ती गुल मीटर चालू समेत सैकड़ों फिल्में शामिल हैं. शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऋषिकेश, हर्षिल, धनौल्टी, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.

ये भी पढ़ें: रत्सासन की रीमेक में दिखेंगे अक्षय-रकुल, मसूरी में फिल्माएं जाएंगे सीन

उत्तराखंड में फिल्म नीति: प्रदेश में शूटिंग स्थलों का निर्माण, फिल्म निर्माण एवं प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार, पर्यटन के महत्व को बढ़ाने एवं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति, 2015 (Uttarakhand Film Policy) को लागू किया गया. इस नीति में यह व्यवस्था भी की गई थी कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जाए. ताकि राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे निर्देशक और कलाकारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. जिससे उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक हब के रूप में उभरेगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रहीं जलवा

2019 में फिल्म नीति में संशोधन: वहीं, फिल्म नीति 2015 में कुछ खामियों के चलते साल 2019 में फिल्म नीति में संशोधन किया गया. जिससे उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे लोगों को सभी सुविधाएं और सहूलियत मिले. वहीं, एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार संशोधित फिल्म नीति 2019 में संशोधन करने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाने जा रही है. जिससे प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिल सके.

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.