ETV Bharat / state

देहरादून में एंट्री के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी, कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 12:37 PM IST

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही देहरादून में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है.

dehradun
कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई

देहरादून: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है. वहीं मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कई लोगों पर कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे की RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी, तब जाकर उनकी उत्तराखंड में एंट्री हो पाएगी. जिन्होंने दोनों डोज नहीं लगवाई है उन्हें हर हाल में 72 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.

नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने जनपद के आशारोड़ी चेक पोस्ट, आईएसबीटी पर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए गए और बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए गये. नगर मजिस्ट्रेट ने आशारोड़ी चेक पोस्ट पर जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों को भी पुलिस की मदद से रोका. जिन लोगों द्वारा मास्क नहीं पहने गए थे, उनके चालान किए गए. नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस के सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए.

देहरादून में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई

पढ़ें-मसूरी में व्यापारियों ने की नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, उपजिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवांटा ने पलटन बाजार और एजीएम रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया. निरीक्षण के दौरान आशारोड़ी और आईएसबीटी पर 62 लोगों के चालान किए गये. इसके साथ ही मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कराये जाने के लिए अभियान लगातार जारी है. नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतने और एसओपी का पालन कराने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और साथ ही सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ विभाग को आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन से पुलिस प्रोटेक्शन की गुहार लगाई है. बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे की RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी, तब जाकर उनकी उत्तराखंड में एंट्री हो पाएगी. वहीं, जिन्होंने दोनों डोज नहीं लगवाई है उन्हें हर हाल में 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे ने प्रशासन को 48 घंटे की रिपोर्ट की अनिवार्यता का सुझाव दिया था, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे 72 घंटे कर दिया. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को रोकने में स्वास्थ विभाग को पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत है, और इसके लिए उन्हें पुलिस का सहयोग आवश्यक है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.