ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची जमीन, हरियाणा से पांचवां आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:39 PM IST

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने इनामी आरोपी सुधीर मलिक को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है.

Vikasnagar
फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर: फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने के आरोप में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी उनियाल ने बताया कि मामला साल 2018 का है. आरोपी सुधीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढालीपुर में स्थित 10 बीघा भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे धोखाधड़ी करके बेच दिया था. इस मामले में पुलिस सलमान, शमशाद, समीर और मकसूद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि पांचवीं गिरफ्तारी सुधीर मलिक के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: कभी खाया है ₹84 हजार का पिज्जा? जानें पूरा माजरा

उन्होंने बताया कि सुधीर कई दिनों से फरार चल रहा था और जगह बदल-बदल कर अपने परिवार से संपर्क करता था. फिलहाल आरोपी सुधीर अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसको कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.