ETV Bharat / state

अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड: एक और गिरफ्तारी, सुनार ने कमीशन लेकर गलाया था सोना

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 6:53 PM IST

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मालिक के यहां डकैती कांड का एक किलो 600 ग्राम सोना गलाने वाला सुनार नई दिल्ली जामा मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया गया है. यही सुनार कमीशन लेकर हर बार लूट के माल को गलाने का काम करता था. गिरफ्तार ज्वैलर से 250 ग्राम जेवरात और नकदी बरामद हुई है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी ज्वेलर.

देहरादून: शहर के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के आवास में हुई लाखों की डकैती मामले में पुलिस एक-एक कर गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस बार पुलिस टीम ने लूट का सोना गलाने वाले सुनार मोहम्मद अरशद को नई दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया है.

अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड में हुई एक और गिरफ्तारी.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सुनार ने ही लूट के 1 किलो 600 ग्राम सोने को गलाकर 910 ग्राम खरा सोना तैयार किया. जिसके बाद उस सोने को लगभग 33 लाख रुपए में बेचा गया. बताया जा रहा है कि डकैती कांड में गिरफ्तार लुटेरे हर बार लूट का सोना इसी सुनार मोहम्मद अरशद को देते थे, इसके एवज में उसे मोटा कमीशन दिया जाता था.

पढे़ं- सीएम रावत- आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

आरोपी मोहम्मद अरशद के मुताबिक, डकैती कांड के सदस्य मोहम्मद अदनान और हैदर अली उनके पास अक्सर थोड़ा बहुत सोना गलाने के लिए लाते थे लेकिन इस बार वे एक किलो सोना गलाने के लिए लाए थे. उसने बताया कि इतनी भारी मात्रा में सोना गलाने के लिए उसके पास व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में वह गिरोह के सदस्यों के साथ लूट के सोने को गलाने के लिए जामा मस्जिद के पास गया. जहां उसने गहनों को गलाने वाले लोगों से सोने को टंच (प्योर सोना) कराने के बाद माल को 33 लाख में बिकवाने का काम किया.

वहीं, डकैती कांड में अबतक गिरफ्तार हुए 7 अभियुक्तों के संबंध में जानकारी देते हुए देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सुनार की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लूट के 1 किलो 600 ग्राम सोने को गलाकर 910 ग्राम खरा सोना तैयार किया. जिसके बाद उस सोने को लगभग 33 लाख 80 हजार रुपए में बेचा.

ऐसे हुई थी लूट

कुछ दिनों पहले अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के घर से लाखों की नकदी, कीमती जेवरात, विदेशी करेंसी सहित कई कीमती सामानों की लूट हुई है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरन अपनी पत्नी के साथ घर पर ही भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच चल रहा टी-20 मैच देख रहे थे. तभी हथियारों के साथ चार बदमाश ईश्ववरन के घर में घुसे. बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों को गन प्वाइंट पर लिया. उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए.

इसके बाद बदमाशों ने आरपी ईश्ववरन और उनकी पत्नी को भी बंदूक की नोक पर बंधक बनाया. दोनों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने पूरे घर में लूटपाट की. बदमाश घर से नकदी, विदेश करेंसी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए. बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गए है. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने घटना वाले दिन राजपुर-मसूरी डायवर्जन सहित घटनास्थल के आसपास कार से रेकी की थी. अंदेशा जताया रहा है कि लुटेरे एक-एक कर घर मे दाखिल हुए. साथ ही एक शख्स सड़क पर खड़ी कार में बैठा निगरानी करता रहा.

Intro:summary-डकैती कांड का एक किलो 600 ग्राम सोना गलाने वाला ज्वेलर्स नई दिल्ली जामा मस्जिद से गिरफ्तार, गलाने के बाद 910 ग्राम निकला प्योर सोना,33 लाख में बेचा गया सोना, ज्वेलर्स कमीशन लेकर हर बार लूट माल गलाने का काम करता था,दिल्ली के जामा मस्जिद के पास हर बार लूट का सोना ठिकाने लगाया जाता था, गिरफ्तार ज्वेलर्स से 250 ग्राम कीमती जेवरात भी बरामद।


देहरादून के नामी अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के आवास में हुई लाखों की डकैती मामले में पुलिस एक-एक कर गिरोह के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में जुटी है। इस बार पुलिस टीम ने लूट का सोना गलाने वाले ज्वेलर्स मोहम्मद अरशद को नई दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के चूड़ीवालान चौक गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए ज्वेलर्स परिषद के पास से 250 ग्राम कीमती जेवरात भी बरामद हुआ हैं ।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ज्वेलर्स नहीं लूट के 1 किलो 600 ग्राम सोने को गला कर 910 ग्राम प्योर सोना तैयार किया जिसके बाद उस सोने को 33 लाख रुपए में बेचा गया। डकैती कांड के गिरफ्तार लुटेरे हर बार लूट का सोना इसी ज्वेलर्स मोहम्मद अरशद के हाथों से गलाकर माल को ठिकाने लगाने का काम करते थे। आरोपी ज्वेलर्स को इसके एवज में उसको मोटी कमीशन मिलती थी।




Body: ज्वेलर्स अरशद का रिश्तेदार मोहम्मद अदनान हर बार लूट का माल ठिकाने लगाने पर कमीशन देता था: आरोपी अरशद

दिल्ली के जामा मस्जिद के समीप चूड़ीवालान तितली बाजार से गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद अरशद ज्वेलर्स के मुताबिक डकैती कांड के सदस्य मोहम्मद अदनान और हैदर अली उनके पास अक्सर थोड़ा बहुत गलाने के लिए जाते थे लेकिन इस बार वह सबसे ज्यादा 1 किलो सोना गलाने के लिए लाए थे। ज्वेलर्स के मुताबिक की इतनी भारी मात्रा में सोना गलाने के लिए उसके व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में वह गिरोह के सदस्यों के साथ लुट के सोने को गलाने के लिए जामा मस्जिद के पास दरीबा इलाकें में गया.. जहां उसने ज्वेलरी को गलाने वाले लोगों से सोने को टंच (प्योर सोना) कराने के बाद माल को 33 लाख में बिकवाने का काम किया। लूट के माल को प्योर करने के साथ उसे दिखाने के लिए ज्वेलर्स मोहम्मद अरशद को हर बात की तरह कमीशन मिलती थी।


Conclusion:ज्वेलर्स की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य अभियुक्तों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी: एसपी सिटी

वही डकैती कांड में अब तक गिरफ्तार हुए कुल 7 अभियुक्तों के संबंध में जानकारी देते हुए देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि गिरफ्तार ज्वेलर्स के द्वारा अन्य फरार दो अभियुक्तों की भी तलाश तेज कर दी गई है। सातवीं गिरफ्तारी के रूप में पकड़े गए ज्वेलर्स अरशद गिरोह के सदस्य से जहां हर बाल ठिकाने लगाने का काम करता था.. इस बार डकैतों ने कमीशन के अलावा आरोपी ज्वेलर्स को लुटा हुआ वह ढाई सौ ग्राम बेशकीमती कीमती स्टोन व प्लैटिनम युक्त माल भी दिया जो सोने के जेवरात से अलग है पुलिस ने इसको भी बरामद कर लिया है।

बाइट- श्वेता चौबे एसपी, सिटी देहरादून

ज्वेलर्स ने अपने मुंह से कबूल किया लूट के माल को ठिकाने लगाने का काम

उधर डकैतों द्वारा लूट के कीमती माल को हर बार ठिकाने लगाने वाले आरोपी ज्वेलर्स ने अपने मुँह से साफतौर पर कबूल करते हुए कहा कि, वह लंबे समय से गिरोह के माल को ठिकाने लगाने का काम कमीशन के एवज में करता आया है...इस बार गिरोह के सदस्य मोहम्मद अदनान ने बताया कि इतना माल उसके परिवार के सदस्यों का है.. जिसे गला कर वह अपना कर्जा अदा करना चाहता है।

बाइट- मोहम्मद अरशद, आरोपी ज्वेलर्स
Last Updated : Oct 4, 2019, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.