ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी पहुंचा जेल

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:27 PM IST

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी शाहिद को पुलिस ने 4 नवंबर को आंध्र प्रदेश के कुरनूल से गिरफ्तार किया. वहीं, आज देहरादून न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

देहरादून
धोखेबाज पहुंचा जेल

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने वाला आरोपी जो एक साल से फरार था, उसे कैंट थाना पुलिस ने 4 नवंबर को आंध्र प्रदेश के कुरनूल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को आज देहरादून न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया.

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर आरोपी शाहिद और धीरज ने देहरादून के कई लोगों से करीब 14 से 18 लाख रुपए ठग लिए. 24 फरवरी को गौरव पाल ने शिकायत दर्ज कराई कि धीरज और मोहम्मद शाहिद ने न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल

धीरज और शाहिद ने अपना ऑफिस नया गांव में बालाजी मिरेकल नाम से खोल रखा था. गौरव के अलावा सचिन कुमार और सुनीता रावत सहित कई लोग से इन दोनों ने लाखों रुपए ठगे हैं. आरोपियों ने सभी से नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ले रखे हैं और किसी के भी रुपए वापस नहीं किए.

थाना कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी शाहिद के लगातार फरार होने के कारण न्यायालय देहरादून से 17 अक्टूबर को गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया गया, जिसके बाद एक नवंबर को एक पुलिस टीम कन्नूर आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुई.

पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से 4 नवंबर को आरोपी शाहिद को थाना एडोनी कर्नूल, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर आज देहरादून न्यायालय में पेश किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने धीरज के साथ मिलकर कई लोगों से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.