ETV Bharat / state

आप का सरकार पर निशाना, कहा- ठंड में गरीबों को सड़क पर छोड़ा

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:21 AM IST

मसूरी में आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने शिफन कोर्ट से बेघर परिवारों से मुलाकात कर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

aap workers
नवीन पिरसाली

मसूरी: आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों से मुलाकात कर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मसूरी में बढ़ती ठंड में गरीब लोगों को सड़कों पर छोड़ दिया गया है. प्रशासन द्वारा इन गरीब परिवारों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नवीन पिरसाली ने बताया कि डीएम और एसडीम मसूरी द्वारा मानवाधिकारों के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार गरीबों का शोषण कर रही है. जिससे प्रदेश का गरीब वर्ग परेशान है.

आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि देहरादून पुरुकुल रोपवे गरीबों का हक मारकर और उनका घर उजाड़ कर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जिसका फायदा न तो जनता को मिलेगा और न ही सरकार को मिलने वाला है. उन्होंने कहा सरकार द्वारा देहरादून-मसूरी रोपवे के लिए स्वीकृत 450 करोड़ रुपये को बांटने में जल्दी कर रही है. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है. प्रदेश में प्राइवेट लिमिटेड की सरकार चल रही हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सभी महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ से ऊपर का कर्जा लिया गया है. लेकिन कहां इस्तेमाल किया जा रहा है इसका कुछ पता नहीं है. सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी को वेतन बाजार रेट के इंटरेस्ट पर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है.

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए CM की अपील, कहा- सहयोग कर पुण्य कमाएं

नवीन पिरसाली ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं मूर्ख मंत्री है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का विकास ठप हो चुका है. जिससे लोग परेशान हैं. लेकिन इसका जवाब 2022 में दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.