ETV Bharat / state

AAP ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान से फूंका चुनावी बिगुल, 350 वाहन किए रवाना

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 3:54 PM IST

300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान की शुरुआत की. इसके तहत 350 वाहनों को प्रदेशभर में रवाना किया गया है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को 4 घोषणाओं का गारंटी कार्ड देंगे.

aap-launches-unique-electricity-guarantee-card-campaign
'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान

देहरादून: 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (2022 uttarakhand assembly elections) में भले ही 6 महीने का वक्त बचा हो, लेकिन प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से चुनावी शंखनाद कर दिया है. ऐसे में लगता है कि इस बार चुनाव में सबसे बड़ा सियासी मुद्दा (political issue) मुफ्त बिजली का होने वाला है.

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पहले ही फ्री बिजली (free electricity) देने का वादा कर चुकी हैं. अब आप ने मतदाताओं को लुभाने के लिए 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान ('Unique Electricity Guarantee Card' campaign) की शुरुआत कर दी है.

यूनिक बिजली गारंटी कार्ड

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : मुफ्त बिजली के वादों में कितना दम, कितनी कीमतें होंगी कम? जानें

300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा (free electricity promise) करने वाली आप ने आज से 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत 350 वाहनों को आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दिनेश मोहनिया ने बताया कि पार्टी के करीब 10,000 कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर 300 यूनिट बिजली फ्री (300 units electricity free) समेत बाकी तीन गारंटी के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके साथ ही लोगों के पुराने घरेलू बिलों को नोट भी करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से डिजिटल तकनीक (digital technology) पर आधारित होगा. इतना ही नहीं आप कार्यकर्ता 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' जनता को मुहैया कराएंगे, जो पूरी तरह डिजिटल होगा और ओटीपी के जरिए एक्टिवेट होगा.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी-कांग्रेस ने 20 सालों में उत्तराखंड को लूटा, हम करेंगे विकास'

इस दौरान आप प्रभारी ने www kejriwalbijliguarantee.in वेबसाइट का भी शुभारंभ किया. साथ ही एक नंबर 7669007669 भी जारी किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक पर आधारित इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हर घर तक पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करेंगे.

दिनेश मोहनिया का कहना है कि आप भाजपा के नेताओं से पूछना चाहती है कि अगर मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो जनता को इस अधिकार से क्यों वंचित किया जा रहा है. उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश (Uttarakhand Energy state) है और यहां की जनता को मुफ्त बिजली मिलना उनका अधिकार है.

ये भी पढ़ें: 'फ्री बिजली पर BJP वादा पूरा नहीं करेगी तो हम देंगे 200 यूनिट, वो भी बिना पावर कट के'

बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 4 गारंटी के साथ घर-घर जाकर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली प्रति माह, किसानों को फ्री बिजली, पुराने बिल माफ करने समेत 24 घंटे बिजली दिए जाने का गारंटी कार्ड देंगे. इन 4 गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत मिस कॉल देकर भी आम जनमानस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.