ETV Bharat / state

होटल रोजवुड इन के कमरा नंबर 209 में छिपा है सिकंदर की मौत का राज!

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून का होटल रोजवुड इन दिनों चर्चा में है. इस होटल के कमरा नंबर 209 में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव मिला है. सिकंदर की डेड बॉडी होटल के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर एंगल से जांच में जुटी है. देहरादून में 48 घंटे के अंदर तीन मर्डर के साथ ये संदिग्ध मौत की चौथी घटना हुई है.

sikander kaler
सिकंदर कलेर

देहरादूनः उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे सिकंदर कलेर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जाखन स्थित एक होटल में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का बेटा सिकंदर कलेर (24 वर्ष) देहरादून के जाखन स्थित रोजवुड इन होटल में मृत मिला है. सिकंदर ने बुधवार की शाम करीब 4 बजे होटल रोज वुड इन के कमरा नंबर 209 में चेक इन किया था. बताया जा रहा है कि होटल में कमरा लेने के बाद सिकंदर अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर गया था. रात करीब 2 बजे के आसपास होटल में वापस आया.

कमरा नंबर 209 में छिपा है सिकंदर की मौत का राज.

ये भी पढ़ेंः घर लौट रहे पार्षद पर जानलेवा हमला, पुलिस से की थी शराब माफियाओं की शिकायत

रात को लौटा था होटलः बताया जा रहा है कि जब रात को वापस कमरे में आया तो उसकी हालत काफी खराब थी. कोई एक साथी उसे होटल में छोड़ने आया था, लेकिन वो कमरे में न आकर बाहर से ही वापस चला गया था. ऐसे पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर सिकंदर रात को कहां गया था? इतनी रात वापस आने के बाद अकेला कमरे में कैसे आया? फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ेंः कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप, इंटर्न ने जारी किया ऑडियो

ताला तोड़कर खुलवाया कमराः आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. शोएब अंसारी ने बताया कि बीती बुधवार शाम से आज सुबह तक जब सिकंदर ने फोन नहीं उठाया तो उनके पिता एसएस कलेर ने बेटे का हाल चाल जानने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने पड़ताल की जिसमें पता चला कि सिकंदर जाखन स्थित रोज वुड इन होटल में ठहरा हुआ है. शोएब अंसारी ने बताया कि वो आज सुबह करीब 10:30 बजे होटल पहुंचे. जहां कमरा अंदर से बंद मिला. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर कमरा खुलवाया गया तो सिकंदर का शव कमरे के बेड में लेटे हुई हालत में पड़ा मिला.

ये भी पढ़ेंः आप प्रदेश अध्यक्ष SS कलेर ने दिया इस्तीफा, CM धामी की सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कपड़ों में मिला मुंह से निकला पदार्थः प्रारंभिक जांच में सिकंदर के कपड़ों पर मुंह से निकला पदार्थ पाया गया है. हालांकि, अभी इसकी जांच की जा रही है. उधर, मौके पर पहुंची सर्कल ऑफिसर जूही मनराल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संदिग्ध परिस्थितियों में शव होटल के कमरे में पाया गया है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा. हालांकि, पुलिस होटल के कर्मचारियों, सीसीटीवी और रात में आवाजाही करने वालों से जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग को घर से भगाकर दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 30 हजार रुपए का जुर्माना

प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके एसएस कलेरः बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उनके इस्तीफे के बाद आप ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा भी की थी.

48 घंटे में चौथी घटना: देहरादून में लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती देने वाली 48 घंटे के अंदर ये चौथी घटना है. मंगलवार रात विकासनगर इलाके में लुटेरों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पुलिस इस हत्या का सुराग लगा पाती तभी खबर आई कि राजधानी में डबल मर्डर हो गया है. एक बंगले की मालकिन और उनके नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई. इन मामलों की तह तक पुलिस अभी पहुंची भी नहीं थी कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता के बेटे की होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Last Updated :Sep 30, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.