ETV Bharat / state

बौद्ध मठ मामला: AAP ने की शिक्षक आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:01 PM IST

बौद्ध मठ एवं शाक्य स्कूल के शिक्षक नुमांग लेखपा खुदकुशी के मामले में आम आदमी पार्टी ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा है कि वो इस पूरे प्रकरण को लेकर डीजी से भी मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.

Mussoorie Hindi News
मसूरी हिंदी न्यूज

मसूरी: राजपुर स्थित बौद्ध मठ एवं शाक्य स्कूल के शिक्षक नुमांग लेखपा खुदकुशी के मामले में आम आदमी पार्टी ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा है कि पुलिस स्कूल में स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में ले. शिक्षक को आत्महत्या के लिए मजबूर किये जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही विद्यालय परिसर की सुरक्षा का भी प्रबंध करने के लिए कहा है.

बता दें, राजपुर स्थित बौद्ध मठ एवं शाक्य स्कूल के शिक्षक नुमांग लेखपा खुदकुशी कर ली है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक स्कूल के कमरे में आत्महत्या करने वाला शिक्षक नेपाल मूल का है और शुक्रवार को नेपाल बॉर्डर से वो तीन बच्चों को लेकर वापस मठ आया था.

आम आदमी पार्टी ने की शिक्षक आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग.

पढ़ें- बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य

क्या है मामला ?

गौर हो, दून के इस बौद्ध मठ में रह रहे कई छात्र बीते चार सालों से अपने घर नहीं जा सके हैं. आरोप है कि जब छात्रों ने मठ प्रबंधन से घर जाने की छुट्टी मांगी तो उनके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद 7 नेपाली मूल के बच्चे मठ से फरार हो गए थे. छात्र किसी तरह बनबसा तक पहुंच गए थे. हालांकि, इन 7 छात्रों में से दो छात्र नेपाल सीमा में प्रवेश करने में सफल रहे लेकिन बाकी बचे 5 फरार छात्रों को बनबसा पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए वापस मठ पहुंचाया था.

वहीं, मामला सामने आने के बाद छात्रों के परिजनों ने नेपाल मानवाधिकार आयोग के पास मदद की गुहार लगाई थी. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया था. बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी बौद्ध मठ पहुंची थीं और बच्चों का हालचाल जाना. 47 छात्रों ने उन्हें नेपाल वापस भेजने के लिए आग्रह किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.