ETV Bharat / state

धामी सरकार के 100 दिन पूरे, आप ने बताया झूठ, फरेब और जुमलेबाजी

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 3:19 PM IST

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन के कार्यकाल को असफल बताया है. आप ने कहा कि धामी सरकार के 100 दिन झूठ, फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुए हैं. जनता को भ्रम में रखने के लिए सरकार हर दिन जुमलेबाजी कर रही है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बड़े-बड़े मंचों से अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिना रहे हैं. उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर तंज कसा है. आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को विफल बताया.

12 अक्टूबर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार के 100 दिन झूठ, फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुए हैं. नवीन ने कहा कि जनता को भ्रम में रखने के लिए सरकार हर दिन जुमलेबाजी कर रही है.

धामी सरकार के 100 दिन पर आप ने साधा निशाना

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस

नवीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की तरह वर्तमान सीएम पुष्कर धामी जीरो वर्क सीएम निकले. उन्होंने कहा कि अब तक डबल इंजन के पिटारे से प्रदेश में 3 जीरो वर्क सीएम 5 साल जनता के साथ छल कर चुके हैं. प्रदेश का रोजगार, चारधाम, स्वास्थ्य, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर धामी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 3:19 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.